हमीरबास मे कम्पाउण्डर व राधा बड़ी मे पटवारी को किया निलम्बित
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसली का किया निरीक्षण
चुरू। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्राी हेमसिंह भडाना ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करवा कर लाभान्वित करवाना व आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
शुक्रवार को पंचायत समिति राजगढ की विभिन्न ग्राम पंचायतांे में आमजन की जनसुनवाई करते हुये खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्राी ने कहा कि आमजन को आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के साथ ही चिकित्सा , शिक्षा , पेयजल , विद्युत सहित विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से निराकरण करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खाद्य मंत्राी ने ग्राम पंचायत हमीरवास,नीमा, चॉद गोठी, नवां, भैंसली व रामपुरा बेरी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आमजन की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये तथा कई समस्याओं का मौके पर निराकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित करवाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति करवाने के साथ ही आमजन को 24 घंटे सिंगल फेज विद्युत आपूर्ति करवाने के लिये अधिकारी मन व लगन से कार्य करें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि आमजन को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिये पेयजल योजनाओं से नियमित पेयजल आपूर्ति करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा नवीन पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण करवा कर विद्युत कनेक्शन करावे ताकि आमजन को समय पर पेयजल से लाभान्वित करवाया जा सके।
भैंसली मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण –
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्राी हेमसिंह भडाना ने ग्राम पंचायत भैंसली मंे जनसुनवाई के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसली का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये मरीजों को दी जाने वाली निःशुल्क दवाईयों का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी से दवाईयों व चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हमीरबास के कम्पाउण्डर सुरेश को किया निलम्बित
ग्राम पंचायत हमीरवास में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कम्पाउण्डर सुरेश के समय पर नही आने व प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं से रूपये मांगने की शिकायत पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी ने मौके पर ही निलम्बित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निर्देश दिये।
राधा बड़ी के पटवारी निहाल चंद को निलंबित किया
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्राी हेमसिंह भड़ाना ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत राधा बड़ी के पटवारी निहालचंद को मौके पर ही निलंबित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी राजगढ को निर्देश दिये । ग्रामीणों नें बताया कि फसल खराबे की मौंके पर गिरदावरी नहीं करके घर बैठे ही अनुमान के तौर पर गिरदावरी तैयार कर दी। इससे क्षेत्रा के किसानों को नुकसान के अनुपात में सही मुआवज़ा नहीं मिल पाया। पटवारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए खाद्य मंत्राी ने निलंबित करने के निर्देश दिये।
चार उचित मूल्य दुकानदारों का किया निरीक्षण
नीमा व भैंसली के उचित मूल्य दुकानदारो के प्राधिकार पत्रा निलम्बित
खाद्य मंत्राी के निर्देशानुसार विभाग के विशेष जांच दल द्वारा राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा के चार उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हमीरबास में उचित मूल्य दुकानदार मोहरसिंह मेघवाल द्वारा प्राधिकार पत्रा प्रस्तुत नहीं करने , रिकार्ड नियमित संधारण नहीं करने , पात्रा परिवारों को समय पर गेंहूं का वितरण नहीं करने व डिस्पले बोर्ड पर स्टॉक का विवरण नहीं दिखाने सहित अनियमितताएं पाई गई।
उन्होने बताया कि इसी गा्रम पंचायत नीमा के उचित मूल्य के दुकानदार राधाकिशन सिंह की दुकान पर स्टॉक डिस्पले नहीं होने, पात्रा परिवारों को समय पर गेंहूं नहीं देने तथा खाद्य सुरक्षा योजना में प्रति यूनिट पांच किलो गेंहूं वितरण नहीं करने सहित अन्य शिकायतें पाई गई तथा मौके पर जांच के दौरान 64 लीटर कैरोसिन व 5 क्विंटल गेंहूं स्टॉक में कम पाया गया। इस कारण उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा तत्काल प्रभाव से मौके पर ही निलम्बित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अन्नपूूूर्णा सहकारी समिति भैंसली की दुकान बंद पाई जाने तथा उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उपभाक्ताओ मे खाद्य सामग्री का वितरण नही करने पर उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार पत्रा निलम्बित कर दिया गया। इस दौरान विशेष जांच दल द्वारा बास भरींड के उचित मूल्य दकानदार कृष्ण कुमार की जांच की गई तथा अनियमितता पाये जाने पर रिकार्ड जब्त किया गया।
पेयजल योजनाओं पर तीन दिवस में विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी ने जलदाय व विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायत समिति राजगढ़ क्षेत्रा में पूर्ण हुई पेयजल योजनाएं जिनके डिमाण्ड नोट जलदाय विभाग द्वारा जमा करवाये जा चके हैं, उन सभी पेयजल योजनाओं पर तीन दिवस में विधुत कनेक्शन करवा कर आम जन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
पात्रा सदस्यों को समय पर सहकारी ऋण वितरण के निर्देश
खा़द्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी हेमसिंह भड़ाना ने ग्राम पंचायत रामपुरा बेरी में जन सुनवाई के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गा्रम सेवा सहकारी समिति द्वारा सभी पात्रा नये व पुराने सदस्यों को समय पर सहकारी ऋण उपलब्ध करवाना सुनिचित करें। सहकारी ऋण वितरण में भेदभाव करने पर संबंधित जी एस एस के सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत रामपुरा बेरी में पात्रा किसानों को दो दिन मंे सहकारी ऋण उपलब्ध करवाने के लिए सचिव व प्रबंधक को निर्देश दिये।,
इस अवसर पर खाद्य मंत्राी के साथ खाद्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा0 सुबोध अग्रवाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान पूर्व सांसद राम सिह कस्वा, मंत्राी के विशिष्ट शासन सचिव गौरव चतुर्वेदी, अतिरिक्त निजी सचिव सुनील अग्रवाल ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीवन गुप्ता , सार्वजनिक निर्माण , जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी साथ थे।
-मोहन थानवी