चूरू । ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी श्री गुलाबचन्द कटारिया ने शुक्रवार को चूरू जिले की सुजानगढ पंचायत समिति में लोढसर, भीमसर, सालासर और नौरंगसर ग्राम पंचायतों में बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सड़क, अस्पताल की स्थिति तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में आमजन से फीडबैक लिया।
चिलचिलाती गर्मी और खराब स्वास्थ्य के बावजूद भी कटारिया ने इन ग्राम पंचायतों का सघन दौरा कर एक-एक व्यक्ति से उसके दुःख-दर्द सुने। उनके साथ सांसद श्री सांवरमल जाट ने भी सुजानगढ पंचायत समिति क्षेत्रा में जनसुनवाई की।
श्री कटारिया ने कहा कि ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण कदम है। आजादी के इतने सालों बाद भी गांवों में पानी, बिजली, सफाई, सड़क, स्कूल, अस्पताल की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। सरकार विभिन्न योजनाओं में खूब पैसा खर्च करती है लेकिन अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल पायी है। मुख्यमंत्राी जी समेत सारे मंत्राी और वरिष्ठ अधिकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर समस्याएं सुन रहे हैं। इस कार्यक्रम से भरतपुर संभाग में शानदार नतीजे मिले हैं और हमें विश्वास है इस कार्यक्रम की सफलता से जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मिलकर राज्य को विकास की दृष्टि से नम्बर वन बना देंगे। उन्होंने कहा कि केवल सचिवालय में बैठकर गांव-ढाणी की समस्याएं हल नहीं की जा सकती। हम ग्राउन्ड लेवल पर जाकर देख रहे हैं कि क्रियान्वयन में क्या कमी रह गयी और इस कमी को सभी के सहयोग से पूरा करेंगे।
श्री कटारिया ने सभी लोगों की समस्याएं सुन कर उन्हें ऑनलाइन करवाया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को जांच कर जल्द से जल्द राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन पर हुई कार्यवाही से आवेदनकर्ता को पत्रा द्वारा अवगत करवाया जायेगा तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी इसे देखा जा सकेगा।
श्री कटारिया ने अधिकारियों के कई दल बनाकर इन ग्राम पंचायतों की आन्तरिक ढाणियों के हालातों का सर्वे भी कराया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में विकास के प्रस्ताव तैयार करवाकर सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जावें।
श्री कटारिया ने ‘पंचायत दिवस’ कार्यक्रम के शिविरों का भी औचक निरीक्षण किया। प्रत्येक शुक्रवार को राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाला पंचायत दिवस कार्यक्रम सुजानगढ पंचायत समिति में लोढसर तथा नौरंगसर में आयोजित किया गया।
श्री कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री श्रीमत् पाण्डे, मनरेगा आयुक्त डॉ. सुमित शर्मा ने दोनों ग्राम पंचायतों के रजिस्टर, कैशबुक, अन्य रिकॉर्ड्स की जांच की तथा मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास, निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत बने स्वच्छ शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया तथा लाभार्थियों से मिले। श्री कटारिया ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सभी योजनाओं में पिछले 5 वर्ष में हुए सभी कामों को पढकर सुनाया तथा ग्रामीणों से पूछा कि ये कार्य पूर्ण हुए या नहीं, पूर्ण हो गये तो भुगतान हुआ या नहीं। उन्होंने नौरंगसर में ग्राम सेवक को निर्देश दिये कि श्रीमती मूली देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती तुलसा देवी के बैंक खाते में मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास की तीसरी किश्त 5 दिन के भीतर जमा करावें। इन लाभार्थियों ने आवास निर्माण पूर्ण होने के बावजूद तीसरी किश्त नहीं मिलने की शिकायत की थी। लोढसर ग्राम सेवक श्री जीवणराम नेहरा को जांच में रिकॉर्ड संधारण में अनियमितता और लापरवाही बरतनी पाये जाने पर निलम्बित कर दिया गया। श्री कटारिया ने पंचायत दिवस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि इससे ग्राम पंचायतों में रिकॉर्ड संधारण, विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन, पारदर्शिता में क्रान्तिकारी बदलाव आएगा।
अजमेर सांसद श्री सांवरमल जाट ने बताया कि राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जनता के दुःख-दर्द दूर करने, आमजन की समस्याएं मौके पर हल करने के लिए ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान शुरू किया है। जनता के दुःख दर्द को दूर करना राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी मानती है। इस कार्यक्रम से बीकानेर सम्भाग में विकास का नया दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग आम जनता की सेवा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। राज्य की तीन चौथाई जनता का विकास इससे सीधा जुड़ा हुआ है।
इससे पूर्व श्री कटारिया और श्री जाट ने सुजानगढ पंचायत समिति कार्यालय में अभियान से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली तथा पंचायत समिति क्षेत्रा की समस्याएं भी सुनी। आमजन ने पेयजल, बिजली व्यवस्था सुधारने, राजकीय स्कूल, अस्पताल में खाली पड़े पद भरने, सुजानगढ नगरपरिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न करने, सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की। लोडसर के भींगणा में स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूति आवंटन, शमशान के लिए भूमि आवंटन, सुजानगढ शहर में सीवरेज, गर्ल्स कॉलेज, गूगलाई ढाणी तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाने, भीमसर-तंवरी सड़क मार्ग बनाने, फ्लोराईड युक्त पानी के समाधान के लिए आर ओ प्लान्ट लगाने, पंचायती राज विभाग द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। श्री कटारिया, श्री जाट ने सालासर हनुमान जी के दर्शन कर राज्य की खुशहाली, समृद्धि की प्रार्थना की।
निरीक्षण के दौरान श्री कटारिया ने लोढसर गांव के पास धां चारणान में मनरेगा कार्यस्थल का औचक निरीक्षण किया जहां छाया का इन्तजाम नहीं मिला। पिछले पखवाड़े की औसत मजदूरी 65 रुपये को श्रमिकों ने कम बताया। इस पर श्री कटारिया ने 5-5 के ग्रुप में श्रमिकों को टास्क देने के निर्देश दिए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री श्रीमत् पाण्डे ने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा को शीघ्र ही कृषि से और ज्यादा सम्बद्ध किया जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि आयेगी।
चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां ने जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई मूंगफली खरीद का भुगतान किसानों को शीघ्र करने की मांग की जिस पर श्री कटारिया ने जल्द भुगतान के निर्देश दिये।
सुजानगढ विधायक श्री खेमाराम मेघवाल ने मनरेगा तथा अन्य योजनाओं में समय पर भुगतान की मांग की तथा आपणी योजना के द्वितीय फेज का कार्य तेजी से पूरा करने की मांग की जिस पर श्री कटारिया ने बताया कि मनरेगा में भुगतान विलम्ब पर जिम्मेदार कार्मिक का वेतन काटकर श्रमिक को क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान लागू किया जा रहा है।
इस अवसर पर सुजानगढ पूर्व विधायक श्री रामेश्वर भाटी , सुजानगढ श्रीमती प्रधान नानी देवी भी उपस्थित थे।
-मोहन थानवी