कृषि मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

prabhu lal sainiश्रीगंगानगर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने ” सरकार आप के द्वारÓÓ कार्यक्रम के पहले दिन श्रीगंगानगर पंचायत समिति के मोहनपुरा, 4 जैड, 3 वाई, कालियां, खाटलबाना, हिन्दूमलकोट, 2-बी बडी कोठा, 4 बी पक्की, ओढ़की, दुल्लापुर कैरी, शिवपुर फतूही के पंचायत मुख्यालय पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पेयजल, बिजली, सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री सैनी ने इस दौरान पालनहार, इन्दिरा आवास योजना से सम्बंधित कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार और उसका प्रशासनिक अमला जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए आपकी बीच आया है, जिसका फायदा उन्हें उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के इतने सालों बाद भी आज लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, लेकिन अब उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जो हमारे लिए विचारणीय बात है। सरकार ने यह तय किया है कि वह आम लोगों के घर पर जाकर उनकी समस्याएं सुनेगी और उनके निस्तारण का प्रयास करेगी। हम थोथी घोषणाएं करने नहीं, बल्कि धरातल पर स्थिति को जानकर उसे बदलने के लिए आए हैं। मोहनपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा गांव में पानी के लिए ओवरहैड टैंक का मुद्दा उठाए जाने पर श्री सैनी ने इसके लिए उच्च स्तर पर बात कर स्वीकृति दिलवाने की बात कही।
मनरेगा को जोड़ा जाएगा कृषि कार्योंं से
श्री सैनी ने जनसुवाई कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने कृषि कार्यों को नरेगा से जोडऩे का मुद्दा उठाया, तो उन्होंने कृषि कार्यों को नरेगा से जोडऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि हमने सुराज सकंल्प पत्र में भी यह घोषणा की थी कि कृषि कार्यों को नरेगा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कृषि कार्यों को नरेगा से जोडऩे सम्बंधी प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवा दिया है।
किसान अपनाएं नवाचार
कृषि मंत्री श्री सैनी ने कहा कि इलाके के ज्यादातर किसान परम्परागत खेती ही कर रहे हैं, जबकि कृषि में बहुत सारे नवाचार हो रहे हैं, किसानों को उनका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने किसानों को ग्रीन हाऊस, पॉली हांऊस लगाने के लिए प्रेरित किया।
विकास अधिकारी को किया निलम्बित
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान श्री गंगानगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखमंदर सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायतों पर श्री सैनी ने जिला कलक्टर को विकास अधिकारी को निलम्बित करने की अनुशंसा की। जिला कलक्टर ने इस मामले की जांच के बाद विकास अधिकारी को निलम्बित कर दिया।
भारत-पाक सीमा क्ष़ेत्र का लिया जायजा
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी श्री गंगानगर पंचायत समिति के सीमावर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। श्री सैनी ने हिन्दूमलकोट स्थित बीएसएफ की चौकी पर जाकर किसानों की समस्या का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती इलाके में खेती करने में आ रही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सिालय का किया औचक निरीक्षण
कृषि और पशुपालन मंत्री श्री सैनी ने शुक्रवार सुबह श्रीगंगानगर के राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मौजूद स्टाफ को चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश वहां दिए। उन्होंने औषधियों की उपलब्धता और वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए पशुपालकों से बातचीत की।
कृषि मंत्री का आज का कार्यक्रम
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी 21 जून को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांव साधुवाली, 6 एलएनपी, 11 एलएनपी, 2 एमएल, 18 एमएल तथा दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक गांव नेतेवाला, महियांवाली, ढींगावाली, गोविंदपुरा, साहुवाला तथा 4 एमएल के गंाव का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे एवं विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!