सम्मान करवाने नही सिर्फ विकास के लिए जाऊँगा- राठौड़

हेरिटेज में कार्यकर्ता सम्मेलन 
श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी 
hari om singh rathour 1राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी एंव राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की राष्ट्र को परम वैभव पर पहुँचाने के लिए भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करना पड़ेगा।जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता हे। कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए ही रखा गया हे। में गावो में सम्मान कराने के लिए नही जाऊँगा और ना ही सम्मान में साफा पहनुंगा। राठौड़ ने कहा की वे गावँ में  सम्मान कराने के लिए नही विकास के कार्य को लेकर जाएंगे। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा की कार्यकर्त्ता किसी के बहकावे में नही आये । कार्यकर्ताओं को अपने निजी काम से पहले जनता के कार्य  की प्राथमिकता देनी होगी, जिससे जनता में पार्टी के प्रति विश्वसनियता बनी रहेगी।
सवेरे 11:30बजे 100 फिट रोड स्थित देव हेरिटेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के शुरुआत से पूर्व जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गौष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़ ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में बोलते हुए विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा की कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी ने राष्ट्र निर्माण के मिशन को आगे बढाने मे सफलता प्राप्त की हे। जिलाध्यक्ष नन्द लाल सिंघवी ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी हे और इनके दम पर ही जनता का विश्वास जीत पायें हे। सम्मेलन में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, महामंत्री, सत्यदेव सिंह चारण, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल पालीवाल, महामंत्री गणेश पालीवाल, कालुसिंह, रेलमगरा मंडल अध्यक्ष गोविन्द सोनी, महामंत्री प्रकाश खेरोदिया, रतन अहीर,  युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष धीरज पुरोहित, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, उपप्रधान सुरेश जोशी, प्रदीप खत्री, सुभाष पालीवाल, पार्षद रमेश खिंची, हिम्मत कुमावत, हिम्मत मेहता, शिशुपाल चौधरी, गोपाल सेन, सुरेश पालीवाल, गिरिराज कुमावत, दीपक शर्मा, रघुनाथ राजावत,ओम पारीक,सहित सेंकडों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!