देर रात मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए अचंभित

cm photo 01बीकानेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार रात अचानक बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के लुम्बासर गांव पहुंची। ग्राम पंचायत खारी चारणान से 9 किमी दूर कच्चे रास्ते से होते हुए मुख्यमंत्री जब देर रात इस गांव मंे पहुंची तो गांव के स्त्री-पुरूष प्रदेश की मुखिया को अपने बीच पाकर अचंभित रह गये। श्रीमती राजे ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्या, दुख-दर्द व तकलीफों को आत्मीयता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों से उनके समाधान के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने लकड़नाथ के घर बैठकर नाथ समाज की महिलाओं से काफी देर तक आत्मीयता से बातचीत करते हुए उनके हाल-चाल जाने। 21 घरों की बस्ती वाला यह गांव सोलर लाईट से रोशन है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के द्वारा जवाहर लाल नेहरु सोलर मिशन के अन्तर्गत यह सोलर लाईटें लगाई गई है। लुम्बासर गांव में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सूचना के आदान-प्रदान एवं निरन्तर मॉनिटरिंग से जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लुम्बासर में सोलर एनर्जी से स्ट्रीट लाईट एवं घरों में रोशनी पहुंचाने का जो कार्य हुआ है वो सराहनीय है। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या बताई है, उसका समाधान करते हुए यहां पीने के पानी के पुख्ता व्यवस्था करने की पूरी कोशिक की जाएगी।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!