राठौड़ ने जनसमस्याओं की सुनवाई की

DSC_9423बीकानेर। बीकानेर संभाग में संचालित ‘राज्य सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को प्रातः 11 बजे से कोलायत पंचायत समिति मुख्यालय स्थित श्रीकोलायत जी परिसर में जनसमस्याओं की सुनवाई की एवं मौके पर ही अनेक समस्याओं का निस्तारण करवाया। उन्होंने समस्या समाधान शिविर में प्राप्त समस्त जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरणों को इंद्राज कर आवेदकों को डाक द्वारा पावती भिजवाने एवं दर्ज किये गये प्रकरणों को 3 से 15 दिन के दौरान निस्तारित करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने विद्युत, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पेंशन प्रकरण, शिक्षा, सार्वजनिक वितरण, सड़क, अतिक्रमण, ग्रामीण विकास संबंधी समस्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने केे निर्देश दिये। उन्होंने बीकानेर से कोलायत जाते समय स्थानीय सांसद श्री अर्जुन मेघवाल से भंेट की। जनसुनवाई शिविर में उन्होंने सर्वप्रथम शिविर में लगाये गये सभी काउंटर्स पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। शिविर में विधवा व निःशक्तजन पेंशन प्रकरणों सहित समस्त पेंशन प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।
मीटर व बिल के साथ कनेक्शन हेतु आवेदन की तत्काल हुयी सुनवाई

श्री राठौड़ ने कोलायत पंचातय समिति शिविर में ग्राम नगरासर के ग्राम डारो की ढाणी से आये मनोहरराम की गत् करीब साढे चार वर्षाें से चली आ रही अजीबो-गरीब समस्या का मौके पर ही समाधान करवाया। श्री मनोहरराम ने वर्ष 2009 में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया एवं वर्ष 2010 के प्रांरभ में उन्हें विद्युत मीटर जारी कर दिया गया एवं उनकी ढाणी में कनेक्शन के लिए विद्युत पोल लगा दिये गये लेकिन इन विद्युत पोल पर तार नहीं लग पाये। तारों के अभाव में उपभोक्ता के घर तक बिजली नहीं पहंुच पायी। विद्युत मीटर लगने के बाद से ही उनके घर बिल आना शुरू हो गया और अब तक 29 हजार 83 रूपये का बिल लंबित है। बिना बिजली बिल आने से परेशान उपभोक्ता मनोहरलाल ने जनसुनवाई शिविर में मीटर लाकर चिकित्सा मंत्री को मीटर व बिल के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। श्री राठौड़ ने विद्युत अभियंताओं को आज ही तार खींचकर उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिये।
ब्लैक में डोडा-पोस्त बिकने पर होगी सख्त कार्यवाही
श्री राठौड ने ब्लैक में डोड-पोस्त बिकने की शिकायत को गंभीरता से लेकर इस मामले में गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ब्लैक में डोडा-पोस्त मिलने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने शिविर में ही नकली डोडा-पोस्त बिकने की शिकायत पर नकली डोडा-पोस्त की थैली सचिव श्री पाठक को देकर तत्काल जांच करवाने एवं मिलावटी पाये जाने पर आबकारी अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
श्री कपिल सरोवर का होगा सौन्दर्यीकरण
श्री राठौड़ ने जनसुनवाई के दौरान श्री कपिल मुनि आश्रम स्थित श्री कपिल सरोवर की साफ-सफाई करवाने एवं सौन्दर्यीकरण की योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कपिल मुनि की इस पावन एवं पवित्र भूमि का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है। उन्हांेने सरोवर की साफ-सफाई करवाकर इसे भविष्य में साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए जनसहयोग से विशेष कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
चिकित्सा मंत्री ने श्री कपिल सरोवर के कैचमंेट एरिया में अवैध खनन कर गहरे खड्डे खोदने की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि श्री कपिल सरोवर के आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायत के लिए कमेटी गठित की गयी एवं इस कमेटी की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। शिविर में मौजूद मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव श्री के.के.पाठक को यह रिपोर्ट देकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल, विद्युत, सिंचाई, राजस्व, खनन, शिक्षा, चिकित्सा, पशुपालन, सहकारिता, कृषि, उपनिवेशन, सार्वजनिक निर्माण, रसद, आंगनबाड़ी सहित अन्य विभागों से संबंधित जनसमस्याओं की सुनवाई कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त राजकीय भूमि पर अतिक्रमण एवं बिजली-पानी के अवेैध कनेक्शनों के बारे में भी शिकायते प्राप्त हुयीं। कोलायत के ही 9 वर्षीय बालक लालचंद ने कोलायत में संस्कृत एवं संगीत विद्यालय खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय सांसद श्री अर्जुन मेघवाल, विधायक श्री भंवर सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। शिविर में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री दीपक उप्रेती, सचिव-मुख्यमंत्री कार्यालय श्री के.के.पाठक, आयुक्त उपनिवेशन श्री बी.एल.मीना सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दोपहर खाजूवाला पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित है।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!