
इस दौरान चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ ने जयपुर मिलिट्र्ी स्टेषन के अधिकारियों को संबांधित किया। संबोधन भाषण में जयपुर स्टेषन के 400 अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य अधिकारियों को विडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा संबोधित किया गया। सीओएएस ने अपने संबोधन भाषण में उनके द्वारा अनेक युद्धाभ्यासों, जिसमें विदेषी सेनाओं के साथ किए गए युद्धाभ्यास भी शामिल हैं, में प्रदर्षित की गई व्यवसायिक दक्षता के लिए प्रषंसा की। उन्होंने वर्तमान समय में व्याप्त बाह्य और आंतरिक सुरक्षा वातावरण के बारे में बार-बार दोहराया और इन असंख्य सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर निजात पाने के लिए विषेष प्रयास करने पर भी जोर दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि सषस्त्र सेनाओं का आधुनिकीकरण, अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग, काम में एकजुटता, नेटवर्क केन्द्रस्थ का विकास आदि आॅपरेषनल तैयारियाॅं और श्रेष्ठता का मूलमंत्र है। उन्होंने समृद्ध मिलिट्र्ी परम्परा, संस्कारों एवं मूल्यों पर आधारित व्यवस्था पर विषेष जोर दिया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करने की नितान्त आवष्यकता है।
सेना प्रमुख ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक हमारे परिवार के सदस्य हैं। इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है। सप्त शक्ति द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उन्होंने प्रषंसा की। सेना प्रमुख ने रेजिमेन्ट के आॅनरेरी कर्नल होने के नाते 61 कैवेलरी का भी दौरा किया।
श्रीमती बबल्स सिंह, अध्यक्षा केन्द्रीय आवा, सप्त शक्ति कमान के आवा परिवारों से भी मिलीं तथा आवा द्वारा शुरू की जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में उनके द्वारा किए जा रहे भरपूर सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सभी आवा परिवारों को सुखी और उन्नत जीवन जीने पर विषेष बल दिया। सीओएएस आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त दो मुलजिम गिरफ्तार
श्री महेष श्रीमाली उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु हाजी नुर खा एण्ड सन्स पेट्रोल पम्प के पास पहुंच नाकाबन्दी शुरू की गई दौराने नाकाबन्दी वक्त 7.15 पीएम पर मेगा हाईवे पचपदरा की तरफ से आ रहे अषोक लिलेण्ड ट्रक न. आर.जे. 19 1जी 2972 को थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा रूकवाकर चैक किया तो ट्रक के अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब व बियर के कुल 1025 कार्टुन भरे हुए पाये गये जिसपर ट्रक चालक अषोकसिंह पुत्र जागीरसिंह जाति चैहान राजपूत उम्र 46 साल निवासी अबोहर पुलिस थाना अबोहर सदर सिटी अबोहर जिला फाजका पंजाब व खलासी बबलू पुत्र मेजरसिंह जाति पंजाबी सिख उम्र 35 साल निवासी मुक्तसर पुलिस थाना मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा नम्बर 90 दिनंाक 23.6.14 धारा 19/54 व 14/57 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो गिरफ्तार
श्री देवाराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गांधीपुरा बालेातरा में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिमान शेरू पुत्र आसीनखां मिरासी नि. रेबारीयों का टांका वगैरा 2 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 265 रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
24 घण्टो में दर्ज अभियोग
1. प्रार्थी श्री दुर्गाराम पुत्र हेमाराम जाट नि. शोभाला ने पुलिस थाना धोरीमन्ना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम श्रीमति वगतु पत्नि आईदानराम जाट नि. शोभाला द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थीया नि. शोभाला दर्षान ने पुलिस थाना सेड़वा में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम दिनेष पुत्र भारूराम विष्नोई नि. शोभाला द्वारा मुस्तगीसा का हाथ पकड़कर छेडछाड करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री देपेन्द्र कुमार पुुत्र गिरधारीलाल जीनगर नि. बालोतरा ने पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगीस के भाई के बन्द मकान के ताले तोड़कर सामान चुराकर ले जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
युवा मंडलो को गतिशील बनाने पर जोर दिया जाये-जिला कलक्टर
जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक समपन्न
बाड़मेर 23 जून। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलो को ओर अधिक गतिशील बनाया जाये ताकि उनका उपयोग सामाजिक सरोकारो के विषयों में किया जा सके यह बात जिला कलक्टर भानुप्रकाष एटुरू ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होने नेहरू युवा केन्द्र की वितीय वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,नगर परिषद,सामाजिक सुरक्षा योजना की आई0ई0सी0 गतिविधियाॅ नेहरू युवा केन्द्र व इससे जुड़े युवा मंडलो के समन्वय से संचालित करावे ताकि नेहरू युवा केन्द्र का एवं ग्रामीण नेहरू युवा मंडलो का अधिक से अधिक उपयोग लिया जा सके। इसी के साथ उन्होने नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया।
इसी दौरान युवा महोत्सव व रोजगार सहायता शिविर माह अगस्त 14 में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित किये जाने पर निर्णय लेते हुए सबंधित विभागो को इसमें सक्रिय सहयोग देने के निर्देश प्रदान किये।
प्रारंभ में सदस्यो को स्वागत करते हुए केन्द्र केे जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने वर्ष 2014-15 में आयोजित किये जाने वाले नियमित कार्यक्रमो के बारे में सदस्यो को अवगत कराया इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने नेहरू युवा केन्द्र से संबंधित विभिन्न मुद्वो की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी,अग्रणी बैक अधिकारी दलपत ंिसह उज्ज्वल,उपजिला शिक्षा अधिकारी गोपाल ंिसह, आर0सी0एच0ओ0 डाॅ0 कंे.खत्री, सहायक अभियन्ता नगर परिषद विनय बोड़ा, सहायक निदेशक, सामाजिक अधिकारिता विभाग संजय सावलानी, रामकरण विश्नोई खेल अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

—
chandan singh bhati