सड़क किनारे टूटे खंबों पर बैठकर ली अधिकारियों की बैठक

beekanerबीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने शनिवार की रात को चूरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति के गांवों का दौरा करने के बाद बीकानेर जाते समय मार्ग में सड़क किनारे रूककर बंद पड़ी चाय की थड़ी के सामने टूटे हुए बिजली के खंबों पर बैठकर जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं जनसुनवाई के दौरान दिये गये निर्देशों की निर्धारित समय अवधि में अनुपालना सुनिश्चित करने पर बल दिया। श्री राठौड़ ने सरदारशहर पंचायत समिति के 15 से अधिक गांवों का दौरा करने के बाद जिलास्तरीय अधिकारियों को सड़क किनारे बंद पड़ी चाय की थड़ी के पास रोका। इस थड़ी के सामने चाय पीने वालों के बैठने के लिए दो सीमेंट से बने दो बिजली के टूटे खंबे रखकर बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेती एवं अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के. पवन व जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ इन्हीं टूटे खंबों पर बैठकर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में विचार-विमर्श किया। चिकित्सा मंत्री ने चूरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति के दौरे के दौरान समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन के सहयोग की प्रशंषा की। उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की सम्भावनाओं एवं चुनौतियों पर चर्चा के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ जनसेवा की भावना से एकजुट होकर जनसमस्याओं के निस्तारण की आवश्यकता प्रतिपादित की।
उन्होंने जिला व ब्लाकस्तरीय अधिकारियों को निर्धारित संख्या में निरीक्षण कार्याें को विशेष प्राथमिकता देने एवं निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों व समस्याओ का समाधान सुनिश्चित पर बल दिया। उन्होंने कहा कि फिल्ड में जाकर काम करने वाले अधिकारियों का जनमानस में विशेष सम्मान होता है और साथ ही अधिकारियों को आत्म-संतुष्ठि भी मिलती है। उन्होंने इस दौरे के दौरान दिये गये समस्त निर्देशों की निर्धारित समयावधि में अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए यथाशीघ्र स्वीकृतियां जारी करने एवं आवश्यक सामग्री प्राप्त करने की समस्त व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्देशों की पालना में आ रही समस्याओं से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर उनका समाधान करवायें एवं किये गये वायदों पर खरा उतरें। चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेती ने अधिकारियों का मार्ग-दर्शन एवं उत्साहवर्द्धन करते हुए जनसुनवाई में दिये गये मौखिक एवं लिखित आदेशों को क्रमबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य-सूची बनाकर वित्तीय व प्रशासनिक नियम के अनुसार समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को फील्ड में नियमितरूप से मॉनीटरिंग एवं जनसम्पर्क बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को जनता की पानी-बिजली-सिंचाई-नरेगा रोजगार, इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं संबंधी समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए सशक्त कार्ययोजना निर्मित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। इस बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के. पवन एवं समस्त जिला व संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।

error: Content is protected !!