जयपुर: डॉ. अम्बेडकर स्टुडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इंडिया की राजस्थान इकाई में
नोरतराम लोरोली को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।
लोरोली की नियुक्ति डीएएसएफआई की आज जयपुर की त्रिवेणी संगम विधा मंदिर
में आयोजित प्रथम प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन
राणा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय बौध्द,राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष लाल
सिह मारण, प्रदेश प्रभारी (स्वतंत्र प्रभार) बनवारी लाल बुनकर ने की ।