जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कि मोदी सरकार का प्रथम बजट भ्रष्टाचार विरोधी, जन साधारण का जीवन स्तर उचाँ उठाने वाला एवं विकास की नई राह दिखाने वाला है। बजट से महंगाई पर अंकुश लगेगा। बजट से संरचना विकास को गति मिलेगी। औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों के बढ़ने से रोजगार के नए अवसर होंगे। वित्त मंत्री नें अच्छे दिनों के युग की ठोस नींव रखी है।