पालनहार योजना को लोकप्रिय बनाने के हो प्रयास

kiranजयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें पालनहार योजना को निराश्रित बच्चों के पालनपोषण की एक उत्तम पहल बताया। इस योजना को अधिकतम प्रचार प्रसार कर समाज में सजगता बढ़ाने की आवश्यकता है। किरण माहेश्वरी ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पालनहार योजना की क्रियान्विति  की स्थिति के बारे में सूचना मांगी थी। राज्य सरकार ने बताया कि इस योजना में 5 वर्ष तक के बालकों के लिए प्रति बालक 500 रूपयें एवं 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालकों के लिए प्रति बालक 1000 रूपये पालनहार परिवार को दिए जाते है। राज्य मे अभी 108657 बालकों के लिए 75 करोड़ रूपये की राशि दी जा रही है। राजसमन्द जिले में 3443 बच्चों के लिए 3 करोड़ रूपये वितरित किए जा रहे है।

किरण नें राज्य सरकार से पालनहार योजना के लिए परिवारों की आय पात्रता सीमा 1.20 लाख रूपयों से बढ़ा कर 3 लाख रूपये करने एवं देय लाभों को दुगुना करने का अनुरोध किया  है। इस योजना के बारें में समाज में पूर्ण संज्ञान का अभाव है। निराश्रित बच्चों को समाज में ही पारिवारिक परिवेश में बड़े होने का अवसर प्रदान करना एक सराहनीय उपक्रम है। इसे लोकप्रिय बनाना समाज की बड़ी सेवा होगी।

error: Content is protected !!