जिला कलक्टर ने आमजन से किया वृक्षारोपण का आव्हान
भीलवाडा / जिला कलक्टर डा. रविकुमार सुरपुर ने आज ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति हरणी के तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव के तहत हरणी की पहाड़ियों में बरगद का पोैधा लगाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति अनिल बल्दवा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपवन संरक्षक आर.एन. मीणा, नगर विकास न्यास सचिव प्रदीप सांगावत तथा उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्याम सुन्दर जोशी थे। महावीर कौशिक ने मंत्रोच्चार के साथ सभी अतिथियों से पौधारोपण करवाया।
जिला कलक्टर डा. रविकुमार सुरपुर ने पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रीन भीलवाडा की परिकल्पना को मूर्तरुप देने के लिए वर्षा ऋ़तु में अधिकाधिक पौधे लगाने का आव्हान आम नागरिकों से किया। उन्होंने हरणी की पहाडी को भीलवाड़ा के लिये पर्यावरण की दृष्टि से वरदान बताया।
नगरपरिषद सभापति अनिल बल्दवा ने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाये रखने के लिये नागरिक आगे आये । परिषद की ओर से भी वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा हैे।
ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूलाल जाजू ने कहा कि हरणी की पहाडियां जो कल तक वीरान थी वो पिछले वर्षो हरी भरी होकर औद्योगिक नगरी के लिये प्राणवायु का केन्द्र बन चुकी हेै।
सहायक उप वनसंरक्षक भागचंद लोढा, एसीएफ सुचेक गोड, समिति सदस्य शिवलाल चौधरी, रामेश्वर चौधरी, अशोक सियाल, पंकज रांका, बनवारी साहू, लक्ष्मण जाट, पुष्पा सुराना, मोहन कसारा, ओम सोनी, गुमान सिंह पीपाडा, अजय कपूर, रामगोपाल अग्रवाल, मुकेश अजमेरा, सुरेश सुराणा सहित वन विभाग व स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों ने नीम के पौधे रोपें। पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी समिति के संजय शर्मा, दाताराम वर्मा, सचिव राजेन्द्र त्रिवेदी व रघुनाथ दरोगा ने ली।
जिले में वर्षा
भीलवाडा / बुधवार प्रातः 8-00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टे में बिजौलियां में 34 एम.एम. वर्षा हुई। जल संसाधन विभाग के नियंत्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनसुार पारोली में 14 एम.एम., माण्डलगढ में 7, काछोला में 5, जहाजपुर, शाहपुरा एवं शक्करगढ में 3-3 तथा फूलियाकलां में 2 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार जेतपुरा डेम पर 9, कोठारी व नाहर सागर पर 5-5 तथा उम्मेद सागर पर 2 एम.एम. वर्षा हुईं