राजसमन्द झील में देवास हो जल परावर्तन

Kiran SS 0513 Aजयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें राजसमन्द झील में देवास तृतीय एवं चतुर्थ चरण से जल परावर्तन करने की मांग की है। राजसमन्द झील में जल आवक घटने से यह विगत 30 वर्षों में मात्र 6 बार ही पूरी भरी है। इसमें जल आवक बढ़ाने का एक मात्र स्त्रोत देवास परियोजना है। किरण नें सिचाई विभाग की अनुदान मांगों पर कटौति प्रस्ताव के माध्यम से यह प्रकरण उठाया। खारी संभरक नगर का सुदृढ़ीकरण एवं नवीकरण, इसके किनारे सेवा पथ का निर्माण, एवं नियमित स्वच्छता की भी आवश्यकता है। किरण नें कुंआरिया ग्राम में बाण्डी नाले को ढ़कने, जीतावास मे एनिकट एवं सेतुपथ, कुरज में अपूर्ण एनिकट एवं अर्धनिर्मित नहर को पूर्ण करने और उलपुरा एनिकट से तालेड़ी नदी को जोड़ने की मांग भी रखी।

राजसमन्द झील की नहर संरचना का सुदृढ़ीकरण एवं नवीकरण, इसे नगरीय क्षेत्र से बाहर स्थानान्तरित  करने, झील की पाल की मरम्मत, मत्सयाखेट पर पूर्ण निषेध, झील के चारों ओर वर्तुल सड़क पथ का निर्माण एवं पाल की नियमित स्वच्छता व्यवस्था करने के प्रति भी राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। किरण नें राज्य सरकार से राजसमन्द झील का राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में चयन कराने एवं झील में जलीय खेलकूद प्रारम्भ करवाने का भी आग्रह किया ।

error: Content is protected !!