गाँव गाँव में बनेगी सड़के: किरण माहेश्वरी

030814 Deepti Kheraराजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कि वसुंधरा सरकार नें अपने पहले बजट में गाँवों की तस्वीर बदलने का प्रयास किया है। प्रदेश में 20000 कि.मी. सड़के बनने से प्रगति का नया दौर प्रारम्भ होगा। वे डिप्टीखेड़ा में गाजरमाता मंदिर के दर्शन के पश्चात गांववासियों की एक बड़ी सभा में चर्चा कर रही थी। गांववसियों की मांग पर किरण माहेश्वरी नें गांव की अपूर्ण सड़क को पुरा करने के लिए मगरा विकास योजना में 10 लाख रुपये स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। गांव में बाघेरी नाका से पेयजल आपूर्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है। गांव के विकास में धन की कोई कमी नहीं है। सरकार गांवों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करेगी।

किरण नें कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। विगत सरकार में भारी भ्रष्टाचार के कारण विकास के कार्य ठप हो गए थे। अब ग्रामीण रोजगार योजना में स्थाई निर्माण करवाए जाएंगे। इससे गांवों में विकास के कई काम संभव होंगे। सरकार 24 घंटे बिजली देने की योजना पर भी तेजी से काम कर रही है। सभा में जगदीश पालीवाल, हितेश पालीवाल और नर्बदाशंकर पालीवान भी उपस्थित थे।  पूर्व महिला सरपंच नें किरण का भावभीना स्वागत किया।

error: Content is protected !!