उदयपुर-जयपुर विमान सेवा शुरू करने की मांग

hari om singh rathour 1राजसमन्द । भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द के सांसद हरिओम सिंह राठौड़  ने उदयपुर-जयपुर विमान सेवा शुरू करने की मांग की हे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू को इस सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया हे । पत्र में सांसद राठौड़ ने विमान सेवा की महत्ता बताते हुए कहा की उदयपुर संभागीय मुख्यालय हे और पर्यटन नगरी भी हे और इस मुख्यालय से मेवाड़ के कई जिले जुड़े हुए हे। पर्यटन और चिकित्सा को ध्यान में रखते हुए विमान सेवा शीघ्र शुरू करनी चाहिए जिससे गंभीर बिमारी वाले रोगियों,पर्यटकों और व्यापारियों को राहत मिल सके। राठौड़ ने कहा की पूर्व में भी उदयपुर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर के लिए विमान सेवा चालु थी लेकिन किसी कारण से सेवा बाधित हो गई लेकिन अब इसे शुरू किया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!