


उलेखनीय हे कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरसर नेतराड गाँव में दस दिन पूर्व घर से भागी विवहिता अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के बस स्टेण्ड पर पकड़ी गई जिसके बाद आस पास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुँच कर दोनों को हिरासत में लिया दर असल चोह्टन थाने में चौथाराम जाट ने दस दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया की पोकरा सर नेतराड निवासी हनुमानराम पुत्र डालूराम मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया. पुलिस के सामने दुविधा कड़ी हो गयी की विवाहिता को किसके साथ भेजे ,पति से साथ वह जाना नहीं चाहती और प्रेमी के साथ कानूनन भेज नहीं सकते ,
chandan singh bhati