जयपुर के एन एस पी आई प्रदेश कार्यालय में आज एन एस यू आई आई टी सेल जयपुर जिले की सभा आयोजित की गयी जिसमें एन एस यू आई आई टी सेल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक विपिन जी, राजस्थान एन एस यू आई प्रभारी गुलाब सिंह जी राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव जी, राजस्थान एन एस यू आई सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी सुमेर सिंह जी जयपुर जिला संयोजक नीरज वर्मा जी एन एस यू आई आई टी सेल, अभय शर्मा जी, जयपुर ग्रामीण संयोजक भागीरथ जी मौजूद थे मनीष यादव जी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को सोशल मीडिया के बारे मे जानकारी प्रदान की। उन्होंने मीडिया के सभी पहलुओं को ध्यान मे रख कर सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की कार्यशैली के बारे में बताया तथा एन एस यू आई के सोशल मीडिया संगठन मजबूती प्रदान की ।