जयपुर। कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जयपुर नगर निगम जयपुर के 91 वार्डो की लॉटरी निकाली गई। इसके तहत सर्वाधिक 38 वार्ड सामान्य श्रेणी के तहत आए। वहीं 19 वार्ड सामान्य महिला श्रेणी, 13 वार्ड ओबीसी, छह वार्ड ओबीसी महिला, आठ वार्ड एससी, चार वार्ड एससी महिला, दो वार्ड एसटी और एक वार्ड में एसटी महिला की लॉटरी निकली।
सभागार में जिला प्रशासन ने काफी सख्ती बरती और केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया गया। कलक्ट्री परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। गौरतलब है, 21 अगस्त को आधी अधूरी तैयारियों के साथ निकाली जा रही लॉटरी प्रक्रिया के दौरान भारी हंगामा हुआ था और लॉटरी को बीच में ही निरस्त करना पड़ गया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने नए सिरे से लॉटरी निकालने के आदेश दिए थे। विधायकों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नगर निगम वार्ड के आरक्षित की लॉटरी निकाली। कलेक्टर ने एससी व एसटी के वार्ड का आरक्षण इस वर्ग की आबादी के अनुसार तय किया। वहीं अन्य वर्ग का आरक्षण लॉटरी से तय किया।
शुक्रवार को लॉटरी के समय सभागार में भाजपा की ओर से जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन और कांग्रेस की ओर से विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगल सैनी मौजूद रहे। वहीं भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, सुरेंद्र पारीक उपस्थित थे। जिला प्रशासन के साथ नगर निगम के तीन-चार जोन कमिश्नर भी मौजूद रहे। डीएलबी के निर्देश के बाद जिला कलक्टर ने पिछली बार हुए आरक्षण को आधार नहीं मानकर नए सिरे से लॉटरी निकाली है। गौरतलब है कि अन्य शहरों में निकाय की लॉटरियों में पिछली बार के आरक्षण को आधार बनाया गया है।
ये वार्ड सामान्य के लिए आरक्षित:
1, 2, 4, 5, 6, 7, 9, 12, 15, 19, 26, 27, 31, 33, 34, 38, 39, 41, 42, 43, 53, 54, 55, 57, 60, 64, 65, 66, 67, 74, 76, 79, 81, 82, 77, 79, 90, 91
सामान्य (महिला) के लिए आरक्षित वार्ड:
16, 17, 20, 25, 29, 32, 37, 40, 44, 47, 52, 59, 67, 70, 75, 80, 85, 86, 87
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित:
3, 8,11, 13, 14, 21, 24, 30, 56, 61, 77, 78, 84
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला):
10, 22, 23, 28, 72, 73
एससी के लिए आरक्षित:
35, 36, 45, 46, 51, 57, 69, 71
एससी (महिला ):
18, 50, 62, 83
एसटी के लिए आरक्षित:
47, 49
एसटी (महिला):
63
http://news4rajasthan.com/