अशोक गहलोत कई दिनो बाद फिर से फॉर्म मे

Ashok Gehlotजयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री कई दिनो बाद फिर से
फॉर्म मे नजर आने लगे है इस बार
उनका निशाना बनी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे । गहलोत ने शनिवार
को भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा।
सीएम राजे पर गहलोत ने प्रदेश में मन नहीं लगने का आरोप
लगाया। गहलोत ने कहा, “सीएम राजे का किसी एक संभाग में मन
नहीं लगता इसलिए वे कभी किस संभाग में तो कभी किस संभाग
का दौरा कर रही है।” पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि देश और
प्रदेश में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है।
गहलोत ने कहा की राजस्थान मे मंत्री नहीं है
अकेली मुख्यमंत्री के पास 50 से अधिक पद है इसलिए प्रदेश
का विकास कैसे होगा ?
गहलोत ने कहा -”भाजपा सरकार द्वारा आम जन को मंहगाई से
राहत देने वाली पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं, जैसे निःशुल्क
दवा, निःशुल्क जांच, पेन्शन योजना, अन्न सुरक्षा योजना,
ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना, ग्रामीण व शहरी बीपीएल
आवास योजना, सीएफएल वितरण योजना, साड़ी कम्बल योजना,
1 लाख बच्चों को 500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने
की योजना, वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को परिवहन निगम
की बसों के किराए में 30 प्रतिशत छूट की योजना, 100 करोड़
की राशि से बनाई गयी ‘आंगनबाड़ी कल्याण कोष’ से 2 लाख
आंगनबाड़ी/आशा कार्मिकों को सेवानिवृति पर मिलने वाली पेन्शन
व उनके बच्चों की फीस के पुनर्भरण व छात्रवृत्ति की योजना,
दुग्ध उत्पादकों को 2 रूपये प्रति लीटर बोनस देने
की योजना को समीक्षा के नाम पर या तो ठप्प कर
दिया गया या करने की तैयारी की जा रही है.”

error: Content is protected !!