स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक नियुक्त

सचिन पायलट
सचिन पायलट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने आगामी नवम्बर माह में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि जयपुर नगर निगम हेतु पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक श्री संयम लोढ़ा, श्री हाजी कय्यूम खान, श्री खुशवीर सिंह एवं श्री टीकाराम जूली, जोधपुर नगर निगम हेतु पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ. खानू खाँ बुधवाली, श्री वेदप्रकाश सोलंकी एवं श्री अनूप ठाकुर, उदयपुर नगर निगम हेतु पूर्व मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, श्री रामकेश मीणा, श्री पवन गोदारा एवं श्री सुरेश मिश्रा, कोटा नगर निगम हेतु पूर्व सांसद श्री रघुवीर मीणा, विधायक श्री दर्शन सिंह, प्रदेश कांग्रेेस सचिव श्री गिरिराज गर्ग, श्री अजीज मंसूरी एवं श्री राजीव शुक्ला (सुरोट), बीकानेर नगर निगम हेतु पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मणसिंह रावत, पूर्व विधायक श्री भगवानसहाय सैनी, श्री जाकिर हुसैन गैसावत एवं श्री कृष्णमुरारी गंगावत तथा भरतपुर नगर निगम हेतु पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, श्री भरोसीलाल जाटव एवं श्री के.के. हरितवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।     उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भिवाड़ी (अलवर) में पूर्व मंत्री श्री अशोक बैरवा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष (धौलपुर) श्री रोहित बोहरा, श्री कमल चौधरी व श्री बिरदीचन्द शर्मा, नीमकाथाना (सीकर) में श्री सुरज्ञान घोसल्या व श्रीमती रमा बजाज, झुन्झुनंू में पूर्व विधायक श्री जुबेर खान व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रामनारायण मीणा, अलवर में विधायक श्री गोविन्दसिंह डोटासरा, पूर्व विधायक श्रीमती ममता भूपेेश, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री आदित्य शर्मा व वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमेन श्री लियाकत अली, सीकर में पूर्व मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा, श्री विनोद चौधरी, श्री अयूब खान व श्रीमती शारदा साद, बिसाऊ (झुन्झुनंू) में पूर्व प्रधान श्री हरसहाय यादव व श्री इन्द्राज गुर्जर, पिलानी (झुन्झुनंू) में श्री हरजीन्द्र प्रधान व श्री दिनेश शर्मा (जयपुर), माउण्ट आबू (सिरोही) में श्री सोमेन्द्र फालना व श्री गोरधन कोठारी, बाड़मेर में पूर्व विधायक श्री अलाउद्दीन आजाद व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री नीरज डांगी, सिरोही में पूर्व विधायक श्री रामचन्द्र जारौड़ा व श्री राजेन्द्र पारीक (प्रागपुरा), पिण्डवाडा (सिरोही) में पूर्व मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री दिनेश यादव, शिवंगज (सिरोही) में पूर्व विधायक श्री भीमराज भाटी, श्री दानिश अबरार व श्री ललित जड़वाल, पाली में पूर्व मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, एन.एस.यू.आई. के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश भाकर एवं श्री जगदीप गुर्जर, सुमेरपुर (पाली) में पूर्व मंत्री श्री परसराम मोरदिया, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र रलावता व श्री चेतन डूडी, जालौर में पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी व श्री महेश शर्मा (दौलतपुरा), भीनमाल (जालौर) में श्री राकेश पारीक व श्री प्रशांत बैरवा, फलौदी (जोधपुर) में विधायक श्री सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक श्री गंगासहाय शर्मा व श्री फूलसिंह ओला, जैसलमेर में पूर्व मंत्री मास्टर भँवरलाल मेघवाल व श्री कर्णसिंह उचियाड़ा, बालोतरा (बाड़मेर) में पूर्व सांसद श्री खिलाड़ीलाल बैरवा व श्री पूसाराम गोदारा, नाथद्वारा (राजसमन्द) में पूर्व मंत्री श्री हरिमोहन शर्मा व श्री विवेक धाकड़, कानोड (उदयपुर) में पूर्व विधायक श्री रमेश खींची व श्री भंवर बहादुर चीता, निम्बाहेड़ा (चित्तौडग़ढ़) में विधायक श्री गिर्राजसिंह मलिंगा व पूर्व विधायक श्री रतन देवासी, रावतभाटा में विधायक श्री रमेश मीणा व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री सुशील शर्मा, आमेट में श्री पी.आर. मीणा व श्री महेश शर्मा (बुनकर संघ), बांसवाड़ा में पूर्व विधायक श्री उदयलाल आंजना, विधायक श्री अशोक चांदणा व श्री कमल मीणा, चित्तौडग़ढ़ में पूर्व मंत्री श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीय व श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, कैथून (कोटा) में विधायक श्रीमती शकुंतला रावत व श्री जौहरीलाल मीणा, सांगोद (कोटा) में पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा एवं श्रीमती गंगा देवी, मांगरोल (बारां) में पूर्व विधायक श्री नवल मीणा व प्रधान श्री नरेन्द्रसिंह बडबेल, छबड़ा (बारां) में प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री पंकज मेहता व जिला प्रमुख श्री राकेश बोयत, ब्यावर (अजमेर) में श्री रूपाराम मेघवाल, श्री समर्थ शर्मा (बूंदी) व श्री श्रवण रावत, डीडवाना (नागौर) में पूर्व मंत्री श्री जसराज जयपाल व श्री अमित मुदगल, मकराना (नागौर) में प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री अजीतसिंह शेखावत व पूर्व प्रधान श्री हरगोविन्द कटारिया, टोंक में पूर्व मंत्री श्री रामगोपाल बैरवा, विधायक श्री घनश्याम मेहर, श्री राजू गुप्ता व श्री महेश चौहान, पुष्कर (अजमेर) में पूर्व विधायक श्री महेन्द्र चौधरी व श्री राजेश नागौरा, चूरू में विधायक श्री धीरज गुर्जर, पूर्व प्रधान श्रीमती साबो मीणा व प्रधान श्री महेन्द्र तिवाड़ी, राजगढ़ (चूरू) में पूर्व सांसद श्री भरत मेघवाल व पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, श्रीगंगानगर में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपालसिंह शेखावत, श्री राजेन्द्र शर्मा (बड़ के बालाजी) व श्री राजेश कुमावत (जैतारण), सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) में विधायक श्री श्रवण कुमार, पूर्व विधायक श्री सालेह मोहम्मद व श्री संदीप शर्मा (दौसा) तथा हनुमानगढ़ में पूर्व विधानसभाध्यक्ष श्री दीपेन्द्रसिंह शेखावत, श्री गोपाल कैशावत व श्री धूपसिंह पूनियां को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!