जेडीए बोले तो ”जयपुर डकैत एसोसिएशन”-खाचरियावास

pratap singh khachariyawasजयपुर। कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार पर और जेडीए पर आरोप लगाया कि है उन्होंने लाठी के दम पर रिंग रोड की जमीन को खाली करवाया हैं। खाचरियावास का आरोप है कि जेडीए का मतलब जयपुर विकास प्राधिकरण नहीं है, यह तो जयपुर डकैत एसोसिएशन है। जो बिल्डरों के सहयोग के लिए रिंग रोड़ के नाम पर खेती पर बुल्डोजर चला रहे है।
खाचरियावास ने राज्य सरकार को आड़ हाथों लेते हुए कहा कि सरकार यूडी टैक्स के नाम पर जयपुरवासियों से 500 करोड़ रुपए वसूलना चाहती है। जिसका कांग्रेस शहरवासियों के साथ मिलकर विरोध करेगी। भाजपा सरकार की नीयत और नीति पर सवाल उठाते हुए खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण पेंशनधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया से बातचीत में खाचरियावास ने कहा कि सरकार यूडी टैक्स (शहरी विकास शुल्क) के नाम पर जनता से 500 करोड़ रुपए वसूलना चाहती है। जयपुर नगर निगम ने वर्ष 2007 से 2015 तक के नोटिस जारी किए हैं, उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अब तक यह टैक्स क्यों नहीं वसूल किया, लिहाजा जनता इस टैक्स को नहीं चुकाने वाली। खाचरियावास ने कहा कि इन आठ वर्षों में यदि नगर निगम ने वसूली नहीं की तो यह जनता की गलती नहीं है। यह नगर निगम की गलती है। यूडी टैक्स 2007 में पिछली भाजपा सरकार ने लागू किया था यह सिर्फ व्यावसायिक गतिविधियों पर लागू किया गया था किन्तु अब यूडी टैक्स 300 गज से कम मकानों से भी वसूल किया जा रहा है। नियमानुसार 300 गज से कम के मकानों को यूडी टैक्स के नोटिस जारी नहीं किए जा सकते, इसके बावजूद 300 गज से कम के मकानों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। खाचरियावास ने जयपुर शहर के विधायकों और सांसद से अपील करी है कि उन्हें यूडी टैक्स के नाम पर जयपुर की जनता से की जा रही गैर कानूनी वसूली को बंद करवाना चाहिए।
नहीं मिल रही वृद्ध, विकलांग व विधवा पेंशन
पूर्व विधायक खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में वृद्ध, विकलांग, विधवा और परित्यक्तता को दी जाने वाली पेंशन भी नहीं दी जा रही है। भामाशाह कार्ड के नाम पर जरूरतमंदों को दी जाने वाली पेंशन रोक दी गई है जिससे पेंशनधारी जरूरतमंद लोग बहुत ज्यादा परेशान है। राजस्थान में लगभग 60 लाख लोग पेंशनधारी हैं। अकेले जयपुर में इनकी संख्या दो लाख से ज्यादा है। सरकार को पेंशन जारी करनी चाहिए।
कानून व्यवस्था चौपट
कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जयपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। रोजाना डकैती, लूट, चोरी, हत्या बलात्कार और चेन तोड़ने की घटना हो रही है। पुलिस और राज्य सरकार के पास इन्हें रोकने का एक्शन प्लान नहीं है। वरन पुलिस चौथ वसूली कर जनता को परेशान करती है। http://news4rajasthan.com/

error: Content is protected !!