जयपुर, जय राजपुताना संघ की ओर से आज दिनांक 05 अक्टूबर, 2014 को प्रातः 11.15 बजे भवानी निकेतन कॉलेज, सीकर रोड़, जयपुर से हजारो युवाओं ने राजपूती डेªस केसरिया साफा व सफेद कुर्ते में गर्वमेंट हॉस्टल, एम.आई. रोड़ होते हुए उद्योग मैदान में वाहन रैली निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य सशक्त बेटी – सशक्त समाज के माध्यम से समाज में बेटी बचाओ का संदेश देना था व समाज की आर्थिक मजबूती के लिए जय राजपुताना संघ के माध्यम से 50 युवा उद्यमी अगले तीन सालों में तैयार किये जायेंगे व 1000 प्रतिभावान बेटियों को 5,00,000/- रूपये तक की सहायता प्रदान की जायेगी व महाराणा प्रताप की 200 फीट ऊॅची प्रतिमा बनाने पर भी विचार किया गया। समाज में एंटीप्रीनियोरशिप विकसित करने तथा इसमें महिला उद्यमियों की भागीदारी तय करने की जिम्मेदारी ली गई। समारोह में भवानी निकेतन महिला कॉलेज अध्यक्षा राजश्री राठौड और समाज सेवी बाईसा आशु राठौड को भी सम्मानित किया गया है व ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्वा चन्देला के पिता श्री कुलदीप सिंह चन्देला के सहित समाज के 50 से अधिक प्रतिभावान युवाओं को भी सम्मानित किया गया। रैली को भवानी निकेतन से दिलीप सिंह छापोली साहब ने रवाना किया व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवल सिंह जी झराना व विशिष्ट अतिथि श्री गिर्राज सिंह जी लोटवाडा थे। समारोह का मंच संचालन विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा ने किया। समारोह में विजयदीप सिंह तामडिया, जितेन्द्र महला, जोगेन्द्र सावरदा, श्याम प्रतापसिंह इटावा, दौलत सिंह चिचडोली सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जय राजपुताना संघ
9610555900