जार का संभागीय स्तरीय अधिवेशन जोधपुर में होगा

jar jodhpurभीलवाड़ा / जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का जोधपुर संभाग का संभागीय स्तरीय अधिवेशन जोधपुर में रखने का निर्णय लिया गया है। इस आशय का निर्णय रविवार को सूचना केन्द्र में आयोजित जार की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जार के प्रदेशाध्यक्ष ताराशंकर जोशी ने की।
बैठक में जोधपुर सहित संभाग भर के जार से जुडे पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में जार के प्रदेशाध्यक्ष ताराशंकर जोशी ने कहा कि बिना संगठन के किसी भी वर्ग को उनके हक और अधिकार नहीं मिलते। ऐसे में जार संगठन को मजबूत बनाना जरूरी है। मजबूत संगठन से ही जार को शक्ति मिलेगी। उन्होंने जार के कार्यों और प्रदेश में लगातार सक्रिए होकर काम करने की कार्य प्रणाली से भी अवगत कराया। संगठन के प्रदेश सचिव ओम चतुर्वेदी ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया।
संगठन के विधि सलाहकार प्रहलाद राय व्यास , वरिष्ठ पत्रकार देवीसिंह बडगूजर, पत्रकार शरद शर्मा, रईस अहमइ शेख,राजेश शर्मा, जालोर के पत्रकार महेश व्यास, बाडमेर के कैलाश पुरी और प्रेस फोटोग्राफर रामजी व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जार से जुडे पत्रकारों ने भाग लिया। इस मौके कई पत्रकारों ने जार की सदस्यता ग्रहण करते हुए फार्म भी भरे। इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार देवीसिंह बडगूजर ने सभी का स्वागत किया।

error: Content is protected !!