नीलोफर कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से निकल गया

badmer newsबाड़मेर / ओमान से उठे चक्रवात नीलोफर आज पाकिस्तान के कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से बिना कोई तबाही के गुजर गया ,जिससे लोगो ने रहत की साँस ली वाही राजस्थान के सरहदी जिलो में भी नीलोफर का का खतरा टल जाने से लोगो ने रहत की साँस ली। सीमा पर के सूत्रानुसार सिंध प्रान्त के कराची के समुद्र को नीलोफर से प्रभावित होने की आशंकास निर्मूल साबित हुई ,नीलोफर कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से गुजर जाने से कोई तवाही नहीं हुई पाकिस्तान में। नीलोफर से सिंध प्रान्त के थट्टा ,बदिन और थारपारकर जिलो में हलकी बारिश का दौर जारी हैं ,मौसम सुहाना हो गया हैं वाही मौसम विभाग ने कल शनिवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की हैं ,लोगो को एहतियात बरतने को कहा हैं
इधर कराची से दूर से नीलोफर के गुजर जाने से भारतीय क्षेत्र कछ में भी लोगो ने रहत की साँस ली। वाही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर और बीकानेर के लोगो ने रहत की साँस ली ,हालाँकि बारिश की संभावनाए अभी भी व्यक्त की जा रही हैं।
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897

error: Content is protected !!