ट्रेक्टर ट्रांसफार्मर में घुसा, हादसा टला

PicsArt_1416209114793बाड़मेर / राजस्थान बाड़मेर शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइ-वे नम्बर 15 पर आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रेक्टर ट्रॉली समेत सड़क के किनारे लगे लाइट के ट्रांसफार्मर डीपी में घुस गया गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नही आई और ना ही कोई बड़ा हादसा घटित हुआ ।गनीमत रही इस हादसे के समय ट्रेक्टर में आग नही लगी वर्ना एक बड़ा हादसा हो जाता था।

बाइक को बचाया खुद उलझा
बाइक को बचाने के चकर में संतुलन खोया और टेक्टर पत्थरों से भरी ट्रॉली समेत बिजली के ट्रांसफार्मर में जा घुसा मगर भगवान का सुक्र है की इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नही हुई ।
Jagdish sen panawara

error: Content is protected !!