भारत पाकिस्तान के मध्य मुनाबाव मार्ग से मालगाड़ी शुरू होगी

munabavबाड़मेर / करीब 60 साल बाद मुनाबाव खोखरापार के रास्ते भारत व पाकिस्तान के बीच गुड्स ट्रेन के जरिये एक नया व्यापार रुट खोलने की तैषरियां शुरु की गई हैं। इस रुट पर व्यापार की संभावनाओं को तलाषने सी.आई.आई (Confederation of Indian Industry) से संबंधित एक विषेष दल ने मंगलवार को मुनाबाव का दौरान कर इस रास्ते पाकिस्तान के बीच गुड्स ट्रेन चलाने के संबंध स्टडी शुरु की। डेफ्ट एडवाईजरी रिार्च प्रा0 लि0 के डारेक्टर पार्थोघोष के नेतृत्व में आये दल ले मुनाबाव स्टेषन पर गुड्स ट्रेन के खड़ा रहने, स्टेषन के आस-पास की जमीन उपलब्धता, सुरक्षा आदि अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में तहकीकात की। इससे पहले सोमवार को इस दल ने जोधपुर रेल्वे स्टेषन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में रेल्वे द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
इस दौरे से जुड़े हुवें एक उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल की में शार्क देषों की बैठक से लौटने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मुनाबाव खोखरापार के रास्ते गुड्स ट्रेन के जरिये व्यापार शुरु करने की प्रक्रिया में तेजी आई हैं। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के दिषा-निर्देषों के बाद डायरेक्ट गुड््स फोरेहन ट्रेड क्षरा सी.आई.आई को इस संबंध में संभावना तलाषने के लिए दो निजी विषेषज्ञों को रिसर्च व स्टडी के लिए नियुक्त किया हैं। इनमें नई दिल्ली स्थित डेफ्ट एडवाईजरी रिसर्च प्राईचेट लिमिटेड के डायरेक्टर पार्थो घोष व जे.पी.बिसनेस स्कूल के अस्सिटेंट प्रफिक्स् देवदीप डे इस संदर्भ में सोमवार को जोधपुर पहुंचे तथा उन्होने जोधपुर रेल मंडल अधिकारियों व कस्टम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक इस पूरे मसले के संबंध मे चर्चा की। इस बैठक में जोधपुर डी.आर.एम राजीव शर्मा, सीनीयर आॅपरेषन मेनेजर रेल अजय शर्मा रेल्वे सुरक्षा आयुक्त जोधपुर रेल मंडल आषीष मिश्रा सहित कस्टम व अन्य गई उच्चाधिकारी मौजूद थे

chandan singh bhati 
nehru nagar barmer rajasthan 
9413307897
error: Content is protected !!