आषा सहयोगिनीयों के खाते में सीधे जमा होगी प्रोत्साहन राषि

20141203_123329आषा सहयोगिनीयों को स्वास्थ्य विभाग में दी जा रही सेवाओं के लियें अब भटकना नही पडेगा, क्योंकि अब आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से उनकी प्रोत्साहन राषि उनके खाते में सीधे जमा कराई जायेगी। इस व्यवस्था से आषा को अब उसका पूरा भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह तक मिल जायेगी और और इस भुगतान के ट्रांसफर की जानकारी एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर दी जायेगी।
इस संबंध में आज स्वास्थ्य भवन में प्रषिक्षण के दूसरे दिन लूणकरणसर, कोलायत और खाजूवाला ब्लॉक के सीएचसी, पीएचसी प्रभारी, बीपीएम, सूचना सहायक, हैल्थ सुपरवाइजर और लेखाकारों की आमुखीकरण कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में जिला औषधी भण्डार के नोडल अधिकारी डा0 नवलकिषोर गुप्ता ने बताया कि श्रीमान मिषन निदेषक नवीन जैन द्वारा किए गए इस नवाचार से अब आषाओ को अपनी सेवाओ के रूप में मिलने वाली प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान होगा और आषा सहयोगिनी के कार्यो का मूल्यांकन भी होगा और जिले में मातृ मृत्यु दर और षिषु मृत्यु दर में कमी लाने की दिषा में आषा द्वारा दी जा रही सेवाओ की मॉनिटरिंग भी होगी। आषाओ को दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि की गणना भी अब वास्तव में दी गई स्वास्थ्य सेवाओ के अनुरूप होगी जिससे भौतिक एवं वित्तिय प्रगति पर निगरानी एवं प्रबंधन मजबूत होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अर्न्तगत आषा सॉफ्टवेयर बनाने की जिम्मेदारी एनआईसी राजस्थान को दी गई है जिसके सहयोग के लिये मिषन निदेषक नवीन जैन के निर्देषन में आषा सॉफ्टवेयर कोर ग्रुप का निर्माण किया गया जो एनआईसी के सामंजस्य से इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया।
कार्यषाला में प्रषिक्षण देते हुए जिला नोडल अधिकारी, मॉनिटरिंग एवं इवेल्यूषन मनीष गोस्वामी ने आषा सॉफ्टवेयर का प्रषिक्षण देते हुए आषा सॉफ्टवेयर द्वारा अपनाई जाने वाली भुगतान प्रक्रिया के बारे में बताया। सॉफटवेयर में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओ, टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आषाओ द्वारा दी गई सेवाओं की भी जानकारी होगी और इससे आसानी ये पता लगाया जा सकेगा कि संबंधित क्षेत्र में आषा द्वारा कौन सी सेवा में कितना योगदान दिया जा रहा है। कार्यषाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेष रंगा, जिला आषा समन्वयक रेणु बिस्सा ने भी प्रषिक्षण दिया।
mohan thanvi

error: Content is protected !!