जयपुर। विशेष बच्चों के लिए कार्यरत दिशा की ओर से पिछले आठ दिनों से लगातार आयोजित किए जा रहे विशेष योग्यजन सप्ताह ‘संवेदना’ का बुधवार को समापन हुआ। संस्थान परिसर निर्माण नगर-सी में आयोजित इस ‘ग्रांड फिनाले’ कार्यक्रम में दिशा के विशेष बच्चों सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर विश्व विशेष योग्यजन दिवस को सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्केट एक्सपर्ट दीपक जैन और विशिष्ट अतिथि शिक्षा विशेषज्ञ उर्वशी बर्मन थे। इस दौरान दिशा की फाउंडर पीएन काबुरी और कवि-गीतकार अमित बैजनाथ गर्ग भी मौजूद थे। इससे पूर्व दिशा की निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं जानकारी दी।
इस दौरान दिशा के विशेष बच्चों ने सूफियाना अंदाज में मौला मेरे ले ले मेरी जान…, एसएमएस स्कूल के बच्चों ने कैरेक्टर परेड…, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने चाइनीज फैन डांस और रॉक बैंड, एमजीडी स्कूल के बच्चों ने काल्यो कूद पड्यो… और भांगड़ा, किड्स प्लानेट के बच्चों ने तारे जमीन पर… तथा पैलेस स्कूल के बच्चों ने दादाजी की छड़ी हूं मैं… पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की। संचालन दिशा की सह निदेशक अर्पिता यादव ने किया। इसके साथ ही वीटी रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सिग्नेचर कैंपेन आयोजित हुआ, जहां डेढ़ हजार से अधिक बच्चों ने दिशा की कैनवास लगी बस पर सिग्नेचर किए। सभी बच्चों को दिशा की ओर से बैज भी वितरित किए गए। इन सभी ने बस पर स्लोगन लिखे और सिग्नेचर कर विशेष योग्यजनों के अधिकारों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
निर्माण नगर-सी, जयपुर
मो.: 8233788887
फोन: 0141-2393319, फैक्स: 0141-2391690
