राष्ट्रीय एकल नाट्योत्सव में मंचित होगा मोहन थानवी का नाटक

मोहन थानवी
मोहन थानवी

बीकानेर। सूत्रधार का तीन दिवसीय एकल नाट्योत्सव पांच दिसंबर को जाल सभागृह, इंदौर में आरंभ होगा। रेमो विजन्स और इप्टा दिल्ली, रंगमंडल गोरखपुर, दशरूपक कला संस्कृति सेवा समिति वाराणसी आदि देशभर के ख्यातनाम रंगकर्मियों द्वारा सात दिसंबर तक कुल 10 नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पांच दिसंबर को सबरंग ललित कला अकादमी, इंदौर द्वारा प्रांजल क्षोत्रिय के निर्देशन में बीकानेर के नाटककार मोहन थानवी के एक पात्रीय नाटक कितना-सा द्वन्द्व का मंचन होगा जिसमें नायक की भूमिका भोपाल के अनंत तिवारी अदा कर रहे हैं। पार्श्व मंच पर अमित सिंह, आनंद जारोलिया, मनोज देवरे, विक्की यादव, श्रवण, आयुष व शकीर सहयोग रहेगा। सबरंग ललित कला अकादमी के अनंत तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार नाटककार मोहन थानवी का यह नाटक कितना-सा द्वन्द्व राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा वरिष्ठ नाटककार श्री मदन शर्मा के संपादन में नाट्य संग्रह रंग छवियां में प्रकाशित है और इसका कथानक राजस्थान सिंधी अकादमी से पुरस्कार प्राप्त कहानी अधुसरियलु झब्बो पर आधारित है।
नाटक कथा संदेश: साम्प्रदायिकता की आंच कोई भेदभाव नहीं करती, सबको समान रूप से झुलसाती है।
थानवी के इस नाटक का राष्ट्रीय नाट्योत्सव में मंचन पर नगर के रंगकर्मियों-संस्कृतिकर्मियों ने खुशी व्यक्त की है।
राजकुमार थानवी
व्यवस्थापक
वाचनालय

error: Content is protected !!