सांसद राठौड़ आज राजसमन्द में

hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज राजसमन्द में प्रवास करेंगे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 6 नवम्बर को जयपुर में संघठन की विभिन्न बैठकों में भाग लेने के पश्चात 7 नवम्बर रविवार को राजसमन्द में प्रवास कर संघठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। राठौड़ 8 नवम्बर सोमवार को संसदीय सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने के लिए देहली पहुंचेंगे।

error: Content is protected !!