भारत रत्न डा बी आर अम्बेडकर को श्रद्वा से याद किया

ambedkarधोरीमन्ना / भारत रत्न सविधान निर्माता डा बी आर अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर के मोके पर स्थानीय अम्बेडकर भवन में आज प्रात:11 बजे स्थानीय संगठनो द्वारा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने बाबासाहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्वा सुमन अर्पित किये इस मोके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने भारत रत्न सविधान निर्माता डा बी आर अम्बेडकर को इस सदी का महान व्यक्ति बताते हुए कहा की डा अम्बेडकर ने देश के सविधान की रचना की जिसकी मिशाल अन्य देशो में भी नहीं मिलती है बाबासाहेब ने जीवनभर पिछडो दलितों एवं शोषित वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी और आज हम सभी को बाबासाहेब के मिशन को आगे बढऩे के लिया युवाओ एवं दलितवर्ग को आगे आना चाहिए  इस मोके पर युवा नेता ओमप्रकाश गोसाई, शोभेन्द्र चौहान, प्रकाश जानी,  प्रकाश केशपाल, सोहनलाल नामा, मोहनलाल श्याम सहित कई गणमान्य नागरिको ने बाबासाहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबासाहेब को श्रद्वा से याद किया
Prakashchand Bishnoi

error: Content is protected !!