आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस नही तो होगा आंदोलन

badmer news-जगदीश सैन पनावड़ा- बाड़मेर / समदड़ी अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रिय कार्यकारणी के सदस्य पुरुषतम सोनी के अगुवाई में स्वर्णकार बन्धुओ ने कल पाली में हुए दिनदहाड़े गोली कांड को लेकर आज बुधवार को राजस्थान के गृह राज्य मंत्री और जोधपुर पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन भेजकर कहा हैं की कल पाली में मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार सोमनाथ मन्दिर स्थित भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े तीन नकाब पोश बाइक सवार लुटरों ने लूट के इरादे से आभूषण व्यवसायी दीपक पुत्र घेवरचन्द की गोली मार कर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए दो अन्य जनो को गोलियों से घायल करके फरार हो गए । अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा पुलिस को अतिसिघ्र नकाब पोश फरार लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग करती हैं । अगर आरोपियों की गिरफ्तारी में लेट हुआ तो अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महा सभा के अन्य प्रदेशो के स्वर्णकार व्यवसयो के सहयोग से पुरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं।
सोनी ने बताया की कल पाली में जो घटना हुई वो दुखद घटना हैं । पाली के एक भीड़ भरे मुख्य बाजार में दिन दहाड़े सबके सामने लुटेरे एक ज्वैलरी व्यापारी ( दीपक सोनी  ) को गोली मारकर भाग जाते हैं और बीच बचाव करने वाले दो नौजवानो को भी घायल करके फरार हो जाते हैं और पुलिस उन लुटेरों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नही हुई । ऐसे दी दहाड़े हो रही हत्याओ से व्यापारियो में भय का माहोल हैं। ऐसी दिन दहाड़े हुई संगीन दुखद घटना की अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा घोर निंदा करती हैं और पुलिस से फरार आरोपियों को जल्दी गिफ्तार करने की मांग करती हैं।

error: Content is protected !!