होमगार्डों को पुलिस थाना में लगाने की मांग

badmer newsहोमगार्ड कर्मचारी युनियन राजस्थान शाखा बाड़मेर द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर होमगार्ड को पुलिस थाना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाने की मांग की गई। युनियन के सदस्य ंजोगाराम, वीरसिंह, देवीसिंह, गोविन्दसिंह गहलोत सहित दर्जनों होमगार्ड सदस्यों ने अपने ज्ञापन में बताया कि गृहमंत्री एवं राजस्थान सरकार द्वारा होमगार्ड को पुलिस थाना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन आज दिन तक में नहीं लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में विद्यार्थी मित्रों को नियमोें में संशोधन कर नियमित करने की घोषणा की गई है। उसी प्रकार होमगार्ड को भी नियमित किया जाए साथ ही उनके वेतन भत्ते बढ़ाए जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में होमगार्ड की स्थिति दयनीय है उन्हें वर्षभर में मात्र तीन या चार माह की ड्यूटी मिलती है वहीं वेतन भी कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर को घोषणा की गई थी कि होमगार्डों को पुलिस थाना में चतुर्थ श्रेणी का पद स्वीकृत कर लगाने एवं राजस्थान के समस्त विभागों मंे वेतन संख्या 1 से 6 तक के रिक्त पदों पर होमगार्ड को नियोजित किया जाएगा इसके लिए होमगार्ड सदस्योें ने गृहमंत्री एवं राजस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं घोषणा को शीघ्र लागु करने का निवेदन भी किया है।
गोविन्द सिंह गहलोत

error: Content is protected !!