बालोतरा : दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल

badmer newsबालोतरा। दिनदहाडे शहर के व्यस्ततम मार्ग पचपदरा रोड पर एक बाईक सवार पर चाकू से कातिलाना हमला कर फरार होने के मामले को लेकर घटना स्थल पर बडी संख्या में भीड जमा हो गई। भीड ने करीब आधे घण्टे तक रास्ता जाम किया पुलिस द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर भीड ने जाम हटाया। उसके बाद थाने के आगे आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड जमा रही। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। जिससे लोगो में आक्रोश बना हुआ था। पुलिस के अनुसार खुमानसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार दोपहर बाद पचपदरा रोड पर अजयसिंह पुत्र दुर्गसिंह कानोडिया बाईक पर जा रहा था।
सामने से आ रहे ईलियास पुत्र सलीम, मेहबूब पुत्र वली मोहम्मद सहित एक अन्य ने को मोटर साईकिल सवार अजयसिंह पर चाकू से कातिलाना हमला किया जिससे उसकी पीठ पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजपुरोहित समाज व आसपास के लोग बडी संख्या मे मौके परं जमा हो गए। और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पचपदरा रोड पर भीड ने जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगो से समझाईश कर जाम हटवाया और आरोपीयों की तलाश में जुट गए। वहीं थाने के आगे भी भीड जमा हो गई और आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के आगे जुटे रहे।
cbhati48@gmail.com

error: Content is protected !!