पंचायत चुनाव में संघठित होकर कार्य करे- सांसद राठौड़

IMG-20141229-WA0007राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेध महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की पंचायत चुनाव कहने में छोटे चुनाव हे लेकिन सही मायने में सबसे बड़े चुनाव हे क्योंकि इन चुनावों में जीतने वाले प्रतिनिधियों को खर्च का सीधा अधिकार होता हे जो विकास कार्यों के लिए महतवपूर्ण हे। राठौड़ ने कहा की सांसद, मंत्री या विधायक हो अपने हस्ताक्षर से सरकार के खजाने से पैसा नही निकाल सकते लेकिन सरपंच और प्रधान जेसे पद पर पदासीन व्यक्ति चाहे तो सीधा खर्च कर सकते हैं। मेड़ता में कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद राठौड़ ने पंचायत चुनाव में पूरी सूझ बुझ और संघठित शक्ति से लगने का आह्वान करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की पंचायत चुनाव के बाद सम्पूर्ण भारत में राजस्थान ही एक ऐसा प्रदेश होगा जंहा सही मायने में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने की शुरुआत होगी। राठौड़ ने सदस्यता अभियान के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी । भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की मेड़ता में दोपहर चार बजे आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन को मेड़ता विधायक सुखराम मेघवाल, प्रधान रामप्रताप बग्गड़, आदि कई नेताओं ने संबोधित किया।

error: Content is protected !!