प्रदेश में आधुनिक स्लाॅटर हाऊस के निर्माण की निविदा निरस्त

gaushala-cow-in-rajasthanजयपुर। प्रदेश में आधुनिक स्लाॅटर हाऊस के निर्माण के लिए सलाहकार फर्मो के माध्यम से विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनवाने के लिए जारी निविदा को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में काऊ स्लाटरिंग (Cow Slaughtering) पर पूर्णतया रोक है एवं आमजन में उक्त आधुनिक स्लाॅटर हाउस को लेकर पैदा हुई भ्रांति को देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आधुनिक स्लाॅटर हाउस की विस्तृत परियोजना (डीपीआर) बनाये जाने की निविदा को 21 जनवरी 2015 को निरस्त कर दिया गया है।

प्रदेश के 26 शहरों में थे प्रस्तावित
प्रदेश के 26 शहरों में मॉडर्न स्लाटर हाउस निर्मित किए जाएंगे। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने कंसलटेंट के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्लाटर हाउस के निर्माण के लिए उदयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर,बाड़मेर, जालौर, पाली, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़, सिरोही, अलवर, सीकर, जैसलमेर और सुमेरपुर का चयन किया गया है।
http://news4rajasthan.com/

error: Content is protected !!