राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने आर के जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रातः ठीक 9 बजकर 40 मिनट पर सांसद राठौड़ ने जिला चिकित्सालय में प्रवेश किया। सर्व प्रथम प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर डाक्टर्स एंव नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली। उपस्थिति रजिस्टर को देखने पर ज्ञात हुआ की नर्सिंग स्टाफ तो समय पर उपस्थित होता हे लेकिन बहुत से डाक्टर समय पर नही पहुँचते हे और इसी दौरान पीएमओ डा. सी.एल. डुंगरवाल ने सांसद राठौड़ की उपस्थिति में ही उपस्थिति रजिस्टर में पेन से हेरफेर करने की कोशिश की तो राठौड़ ने डा.डुंगरवाल को जोरदार फटकार लगाई और देरी से आने वाले डाक्टरों की विस्तृत जानकारी ली। राठौड़ ने कहा की जब राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू जेसी गंभीर बीमारियों को देखते हुए छुट्टीयां निरस्त कर रखी हे तो आपने अपने स्तर कैसे लिव मंजूर कर ली और किसको पूछ कर मंजूर की ? क्या राज्य सरकार को इसकी जानकारी हे ? राठौड़ के किये प्रश्नो पर पीएमओ डा. डुंगरवाल निरुत्तर हो गए और बगले झांकने लगे। इस पर राठौड़ ने पीएमओ को भविष्य में एसा नही करने की कड़ी हिदायत दी। इसी दौरान सांसद राठौड़ ने पीएमओ डा.डुंगरवाल को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए पहले स्वयं के मुँह पर मास्क लगाने की हिदायत दी और कहा की खुद बीमार हो जाओगे तो लोगों का इलाज कैसे करोगे ? सांसद ने इसके बाद स्वाइन फ्लू के मरीजो के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद ने लेबर रूम को लेकर भी चिंता व्यक्त की। इसी दौरान डा. सुषमा सिंह और पीएमओ डुंगरवाल के बिच जोरदार ढंग से मरीजों के सामने ही तू तू में में हो गई। डा. सुषमा सिंह ने सांसद को पीएमओ की शिकायत की और कहा की डा. डुंगरवाल मुझे जानबूझ कर परेशान करते हैं और नर्सिंग स्टाफ भी नही देते हैं। सांसद राठौड़ इस तरह के वाकये को देख दंग रह गए और डा. सुषमा सिंह से शांत और धैर्य धारण करने की नसीहत दी और पीएमओ को कक्ष में डाक्टर्स के साथ बेठ कर समस्या समाधान का निर्देश दिया। सांसद राठौड़ ऑपरेशन थियेटर, नव निर्मित ट्रोमा सैन्टर और गायनिक वार्ड की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद राठौड़ ने आर्थोपेडिक, शीशु वार्ड के जच्चा- बच्चा और ब्लड बैंक से ब्लड लेने वाले मरीजों से भी मिले और इलाज के दौरान आ रही परेशानियों की जानकारी ली। राठौड़ चिकित्सालय परिसर के मूत्रालय में फेली गंदगी को लेकर भी खफा दिखे और मोके पर ही तुरंत सफाई के निर्देश दिए। सांसद ने सभी चिकित्सक से आपसी सामन्जस्य और तालमेल से काम करने का सुझाव दिया और कहा की डाक्टर्स की आपसी खींचातान का नुकासान मरीजों को उठाना पड़ता हे जो की किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। राठौड़ ने सोनोग्राफी, खून और मूत्र की जाँच के संबंध में बारबार आ रही शिकायतों पर नाराजगी प्रगट करते हुए कहा की अस्पताल प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए की जांच की सुविधा 24 घंटे चालु रहे ताकि मरीजों का बाहर से जाँच कराने में व्यर्थ पैसा बर्बाद न हो। इस दौरान पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, भाजपा जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य नन्दलाल सिंघवी, नगर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र टेलर, जिला कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़, पूर्व चेयरमेन अशोक रांका, ओम पारीक, कुलदीप गौड़, मोहन कुमावत, जगदीश कुमावत, अरविन्द सिंह, देशबन्धु रांका, पार्षद रमेश खींची, भेरूलाल कच्छारा सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।
