एससी एसटी पर हो रहे अत्याचार कम हो

noratram loroli
noratram loroli

जयपुर। डॉ॰ अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया(डीएएसएफआई) के
प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली के निर्देशानुसार संगठन के सभी जिलों के
पदाधिकारियों ने ग्यापन भेजकर अनुसूचित जाति/जनजाति पर हो रहे अत्याचारों
पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर रोक लगाने की मांग की।
प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने नागौर के बसवानी गाँव में गुरूवार रात
1बजे दलित परिवार के घर को जलाने की घटना,जिसमें 80वर्षीय दलित महिला की
जलने मौत हो गई तथा पुत्र व पोते की हालत गंभीर है,के आरोपियों जल्द
गिरफ्तार करने की भी मांग करते हुए कहा कि आज प्रदेश में दलित वर्ग के
लोग अपने घर में भी सुरक्षित नही है।
लोरोली ने कहा कि दलित अत्याचारों से निपटने के लिए राज्य सरकार विशेष
अदालते शुरू करें तथा पुलिस अधिकारियों को भी दलित आदिवासियौं के प्रति
अधिक संवेदनशील बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्दैश दें क्यूँकि दलित
उत्पीड़न कै मामलो मे हमेशा पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली हमेशा सवालौं
में रहती है।

error: Content is protected !!