रुक्टा (राष्ट्रीय) का 53 वाँ प्रान्तीय अधिवेशन बांसवाड़ा में सम्पन्न

rukta_logo_new1 B&Wराजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का 53 वाँ प्रान्तीय अधिवेशन बांसवाड़ा में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के एक हजार से अधिक शिक्षको ने भाग लिया। अधिवेशन में शिक्षा एवं शिक्षको की व्यापक समस्याओं पर गहन विचार मंथन किया गया। अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री प्रो. जे. पी. सिंघल, अध्यक्ष डॉ. विमल प्रसाद अग्रवाल, संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर, यू.जी.सी. के पूर्व सदस्य एवं विख्यात शिक्षाविद प्रो. अनिरुद्ध देशपांडे, म.द.स. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, पैसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, जाने माने चिंतक हनुमानसिंह राठौड़ एवं प्रो. संतोष पांडे ने मूल्य परक शिक्षा, गुरु शिष्य संबंध जैसे वैचारिक विषयों से लेकर राज्य एवं देश की वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। अधिवेशन में अगले दो वर्ष के लिए रुक्टा (रा.) की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन भी किया गया। जिनमें अध्यक्ष-डॉ. दिग्विजयसिंह शेखावत बीकानेर, महामंत्री-डॉ. नारायणलाल गुप्ता अजमेर, उपाध्यक्ष-डॉ. सत्यनारायण शर्मा अनूपगढ़, डॉ. सुमित्रा पारीक जयपुर, डॉ. राजीव सक्सेना जयपुर, डॉ. रेखा भट्ट उदयपुर, संयुक्त सचिव-डॉ. गंगाश्याम गुर्जर अलवर, डॉ. सरस्वती मित्तल चिमनपुरा, डॉ. हीराराम जोधपुर, डॉ. योगेश गुप्ता जयपुर, कोषाध्यक्ष-डॉ. अखिलेश्वर शर्मा जयपुर तथा अंकेक्षक-डॉ. सोमकांत भोजक जयपुर को मनोनित किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. जग्गोसिंह भरतपुर, डॉ. रचना आसोपा अलवर, डॉ. महेन्द्र गोखरु अजमेर, डॉ. कश्मीर भट्ट भीलवाड़ा, डॉ. राजेश जोशी बांसवाड़ा, प्रो. बाबूलाल मीणा करोली, डॉ. मंजु गुप्ता कोटा, डॉ. संजीव त्यागी जयपुर, डॉ. के. बी. बंसल कोटपुतली, डॉ. गोविन्द पुरोहित भोपालगढ़, डॉॅ. सुदर्शन राठौड़ उदयपुर, डॉ. सुरेन्द्र सोनी चुरू को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया। अधिवेशन के अवसर पर भारतीय गुरु शिष्य परम्परा पर केन्द्रित स्मारिका तेजस्विनावधीतमस्तु का विमोचन भी किया गया।
(डॉ. नारायण लाल गुप्ता)

error: Content is protected !!