रेल मंत्री का आभार- सांसद राठौड़

hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने मारवाड़ से नाथद्वारा वाया कामलीघाट आमन परिवर्तन पर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु का आभार व्यक्त किया हे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की रेल बजट में राजसमन्द संसदीय क्षेत्र को दो तोहफे दिए गए हैं। बजट में मारवाड़ से नाथद्वारा वाया कामलीघाट आमन परिवर्तन को सर्वेक्षण में लिया गया हे वहीँ मेड़ता रोड में डेमू शेड के लिए 17.7करोड़ रूपये पारित किये गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह हे की पुरे रेल बजट में आमान परिवर्तन के लिए सिर्फ नाथद्वारा- मारवाड़ लाइन का चयन किया गया हे। इस खबर से पुरे क्षेत्र में हर्ष की लहर हे वंही सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को बधाइयां देने के लिए जनता में होड़ लगी हुई हे।

error: Content is protected !!