केंद्रीय बजट सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय- सांसद राठौड़

a2a1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने केंद्रीय बजट को सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय बताते हुए कहा की बजट युवाओं, महिलाओं, किसानो, गरीबों, व्यवसाइयों और मध्यम वर्ग के साथ हर वर्ग के लिए हितकारी हे जिसमे 7.9 % युवाओं को और 3.9% महिलाओं को समर्पित किया गया हे।
प्रातः साढ़े ग्यारह बजे वृन्दावन वाटिका में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की युवाओं के लिए नए आई आई टी, मैनेजमेंट कॉलेज व मेक इन इंडिया के तहत नए रोजगार, विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत छात्रवृति और बच्चों की शिक्षा पूरी हो इसके लिए प्रत्येक 5 किलोमीटर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जायेंगे और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कोशल योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के हुनर का विकास किया जाएगा तो दूसरी और महिलाओं के लिए सुकन्या समृद्धि खाता योजना की शुरुआत की जिसमे जन्म से 10 वर्ष की कन्या के लिए 1 हजार से 1.5 लाख रूपये वार्षिक रूप से अधिकतम जमा करा सकते हैं जिस पर ब्याज 9.1% व आयकर छुट हे। निर्भया फण्ड में 1000 करोड़ अतिरिक्त दिए हैं। राठौड़ ने कहा की मात्र 12 रू में 2लाख का दुर्घटना बीमा और 330 रु की सालाना क़िस्त पर स्वाभाविक एंव दुर्घटना मृत्यु पर 2लाख का रिस्क कवर मिलेगा। बजट में अटल पेंशन योजना का भी प्रावधान हे। राठौड़ ने कहा की केरोसिन व किसानो को मिलने वाले खाद पर सब्सिडी बढ़ाई गई हे वंही 2022 तक 6 करोड़ आवास और 6 करोड़ शौचालय का निर्माण किया जाएगा । बजट में किसानो के लिए 8.5 लाख करोड़ के सस्ते ऋण का प्रावधान हे और प्रत्येक किसान को मृदा स्वास्थ परीक्षण कार्ड भी दिए जाएंगे। बजट में प्रधानमन्त्री सिचाई योजना भी लागू की गई हे जिसके तहत लघु सिंचाई, वाटर शेड डवलपमेंट और सोलर वाटर पम्प के साथ कृषि के परंपरागत तरीकों को बढ़ावा दिया गया हे तो दूसरी और नरेगा का बजट भी बढ़ाया गया हे और हर घर में निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया गया।
> प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की मध्यम व छोटे करदाताओं को अधिक छूट के तहत लाभ दिये गये हे तो कर कटौती में छूट 1लाख से बढाकर डेढ़ लाख कर दी गई हे। स्वास्थ एंव वरिष्ठ जन के लिए बीमा कटौती को बढाया हे। यह बजट व्यवसाइयों के हित का हे जिसमें 2016 से जी एस टी यानी समान कर प्रणाली को लागू किया जाएगा और वेल्थ टेक्स को समाप्त किया जाएगा वहीं कार्पोरेट टेक्स 30 से 25 % किया जाएगा। राठौड़ ने कहा की बजट में ऐसे प्रावधान किये गए हे जिनसे देशी- विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा वहीं नमामि गंगा योजना के तहत गंगा को स्वच्छ किया जाएगा और रेल व सड़क यातायात को सुगम बनाया जाएगा ।
प्रेसवार्ता में सवाल के जवाब में बजट की विस्तृत विवेचना करते हुए राठौड़ ने कहा की यह एन डी ए का पहला पूर्ण बजट हे जो भारतीय अर्थ व्यवस्था के लिए संजीवनी सिद्ध होगा। तो दूसरी और आजाद भारत का यह पहला बजट हे जिसमे केंद्र की तुलना में राज्यों को ज्यादा पैसा दिया गया हे। यह बजट भारतीय अर्थ व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रेसवार्ता के बाद बजट-पत्रक का विमोचन भी किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, राजकुमार अग्रवाल, पार्षद भेरूलाल कच्छारा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!