जयपुर, 9 मार्च, 2015 राजस्थान की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी नें मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2015-16 के बजट को लोक कल्याण एवं विकास केन्द्रित बताते हुए सराहना की ।
किरण नें कहा कि बजट में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ, उद्योग एवं रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट शिक्षित, स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में ठोस पहल है । यह सर्वजन उत्थान, सर्वजन विकास के लिए समर्पित बजट है ।
किरण नें कहा कि साबरमती घाटी के अतिरिक्त जल को राजसमंद में प्रत्यावन के लिए देवास चतुर्थ का परियोजना प्रतिवेदन की स्वीकृति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है । सौर उर्जा आधारित नलकूप, स्वच्छ पेयजल के लिए सामुदायिक आर ओ संयत्रों की स्थापना, जनता जल योजनाओं में मरम्मत के लिए 140 करोड़ रूपयों का प्रावधान, वर्षो से लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिए 500 करोड़ रूपयों की स्वीकृति और 400 करोड़ रूपयों की नवीन पेयजल योजनाओं की स्वीकृति से सभी को स्वच्छ पेयजल के लक्ष्य की पूर्ति सुगम होगी । पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता पर 3600 करोड रूपयों का पूंजीगत व्यय किया जाएगा। बजट में खनन सड़को के निर्माण, ग्रामीण सड़को और जिला सड़को के निर्माण से खनन को प्रोत्साहन मिलेगा।
बजट के कर प्रस्तावों से जन साधारण एवं छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी। संगणकीकरण से पारदर्शिता बढ़ेगी।