घूसखोरी का पर्दाफास करने गये पत्रकारों को किया गिरफ्तार

jaipur newsजयपुर / आरटीओ अधिकारियों की घूसखोरी का पर्दाफास करने गये इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को करणी विहार थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार। गौरतलब हैं कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार खबर 24 से तोषी शर्मा, एस.एन.बी.सी. से रवि धाबाई, ब्रज किशोर अवस्थी , उमेश शर्मा और वैशाली नगर से होटल संचालक कुबेर सिंह आरटीओ अधिकारियों की घूसखोरी का पर्दाफास करने गये थे क्योकि इन्हे सूचना मिली थी कि अजमेर दिल्ली हाईवे पर आरटीओ के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही हैं। जॉच करने गये इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने आरटीओ अधिकारियों द्वारा ट्रक वालों से रिश्वत लेते हुए की रिर्कोडिंग की इसकी जानकारी आरटीओ अधिकारियों को मिली तो उन्होने पत्रकारों को मना किया कि वो इस रिर्कोडिंग को नष्ट कर दे इसकी एवज में वे उन्हे पैसा देगे। मीडिया एक्शन फॉरम की राजस्थान सचिव एंव तरूण राजस्थान की संवाददाता रेणु शर्मा सहीत विभिन्न इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के समूह को करणी विहार थाने गया जिन्होने थानाधिकारी नरेन्द्र दायमा, जंाच अधिकारी देवेन्द्र सिंह और आरोपी पत्रकार तोषीशर्मा और रवि धावाई से बात कि पूरे घटनाक्रम का ऑकलन करने के बाद ऐसे तथ्य सामने आये जिसमें आरटीओ और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खडा हो रहा है।
कुछ अनसुलझे सवालः-
1.आरटीओ अधिकारी ऐसा क्या गलत कर रहे थे जिसके कारण मीडिया वालों ने उन्हे ब्लेकमेल किया और उनसे पैसा मंागा ? क्या आरटीओ अधिकारी अवैध रूप से पैसा वसूल कर रहे थे जिस पर मीडियाकर्मियों ने उन्हे ब्लेकमेल कर पैसा लिया।
2.पुलिस ने बताया कि मीडियाकर्मियों ने सरकारी राशि लूटी थी यदी हम आरटीओ अधिकारियो और पुलिस को सही मानते हैं तो पुलिस को उन पर 392(लूटने) की धारा लगानी थी तो पुलिस ने धारा 392 के बजाय धारा 384 क्यो लगायी इससे षंका होती हैं कि मीडिया ने रसीद से ज्यादा राषी लेते हुए आरटीओ अधिकारियों को पकडा था और आरटीओ अधिकारियों ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए पुलिस को गुमराह कर घूसखोरी का पर्दाफास करने गये इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को इस मामले में उलझाया हैं।
3. सरकारी अधिकारियों का ब्रहास्त्र धारा 353(सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास करना या सरकारी कार्य में व्यवधान करना) में भी पत्रकारों को फंसाया गया हैं ।
फिलहाल गिरफ्तार होने वाले दोनो पत्रकार करणी विहार थाने में हैं और आरोपी दो पत्रकार और सहित होटल संचालक कुबेर सिंह फरार हैं।
रेणू शर्मा

error: Content is protected !!