सांसद राठौड़ ने की प्रधानमन्त्री और कृषिमंत्री से भेंट

फसलो, पशुधन और जनहानि से कराया अवगत
राजस्थान के लिए बड़े राहत पैकेज की मांग
गिरदावरी के आंकलन का नया आधार तय हो
hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन से भेंट कर राजस्थान में हुई बेमौसम की बारिश और भारी ओला वृष्टि से अवगत कराया। सांसद राठौड़ ने अतिवृष्टि और ओला वृष्टि से हुई असामयिक मौतों, किसानो की फसलो की बर्बादी और पशुधन के नुकासान को लिखित में विस्तृत रूप से इंगित करते हुए एक पत्र भी प्रधानमन्त्री और कृषिमंत्री को सौंपा। भाजपा मीडिया सेल संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने प्रधानमन्त्री और कृषि मंत्री को भेंट के दौरान राजसमन्द संसदीय क्षेत्र ही नही अपितु पुरे राजस्थान में आई प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा की मुख्यमन्त्री बसुन्धरा राजे ने इस आपदा से निपटने के लिए राहत के अच्छे प्रयास किये हैं लेकिन समस्या इतनी वृहत और गंभीर हे की बिना केंद्र सरकार की सहायता के पार पाना मुश्किल हे। सांसद राठौड़ ने प्रधानमन्त्री और कृषि मंत्री से राजसमन्द ही नही पुरे राजस्थान के लिए एक बड़े राहत पैकेज की मांग करते हुए कहा की ऐसा करने से गमजदा परिवारों के साथ फसलों के खराबे के कारण बर्बादी के कगार पर पहुंचे किसानो को भी जीवन जीने का आसरा मिल जाएगा। राठौड़ ने पत्र में बताया की सरकारी मुआवजा गिरदावरी के आधार पर तय किया जाता हे और इसका आधार बरसों पुराना हे। इस आधार पर किसानो के जख्मों को भर पाना नामुमकिन हे इसलिए आंकलन का नया मानदंड तय किया जाय।

error: Content is protected !!