पनावड़ा सरपंच पर फर्जी दस्तावेज पेश कर चुनाव जीतने का मामला दर्ज

सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पेशकर चुनाव जीतने और अध्यापक के खिलाफ फर्जी मार्कशीट देने का मामला दर्ज 
IMG_20150318_113142बाड़मेर / बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के पनावड़ा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच पर फर्जी अंकतालिका पेशकर चुनाव जितने का मामला बायतु थाने में मंगलवार को दर्ज हुआ हैं। बायतु थानाधिकारी मनोज मूढ़ ने बताया की गोमाराम पुत्र दीपाराम जाती भील निवासी पनावड़ा ने लिखित में रिपोर्ट पेश कर बताया की षडयंत्रपूर्वक कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखा करने की नियत से उनको सही बताकर ग्राम पंचायत पनावड़ा के सरपंच पद पर चनणाराम पुत्र बगताराम जाती भील निवासी पनावड़ा काबिज हो गया। उसने भोली भाली जनता को अंधेरे में रखकर जनता के साथ विश्वासघात किया हैं।

अध्यापक के खिलाफ फर्जी मार्कशीट जारी करने का मामला दर्ज 
पनावड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच की मार्कशीट फर्जी तरीके से जारी करने वाले अध्यापक के खिलाफ बायतु थाने में मामला दर्ज हुआ हैं। रामलाल पुत्र पन्नाराम जाती जाट निवासी बांडी धोरा पनावड़ा हाल अध्यापक महिंगोणी मुंढो की ढाणी ग्राम पंचायत बायतु पनजी ने स्वयंपाठी 2010-2011 में बताकर फर्जी मार्कशीट जारी की।

मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं 
बायतु पुलिस ने चनणाराम पुत्र बगताराम भील सरपंच ग्राम पंचायत पनावड़ा व अध्यापक रामलाल पुत्र पनाराम जाट के खिलाफ
420,467,468,471,120 बी/156 (3) के अंतर्गत मामला दर्ज किया साथ ही अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।

error: Content is protected !!