सीकर,22मार्च । डाॅ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति की बैठक आज सायं 6
बजे अंबेडकर सर्किल पर आयोजित हुई । बैठक में समिति व्दारा जयंती समारोह
को बङे स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद दानोदिया ने बताया कि बैठक मे वक्ताओ ने अपने
विचार वयक्त कर अलग अलग सुझाव दिए । समिति व्दारा जनप्रतिनिधि व प्रतिभा
सम्मान समारोह के आयोजन करने का प्रस्ताव भी लिया गया ।
इस अवसर पर कन्हैयालाल बैरवा, रघुवीर सिंह महरङा, संजीव रोलन,नरेश
मण्डिवाल,अनिल तिरदिया, नरेंद्र वर्मा, राजकुमार महरिया, रामदेव बरवङ,
मदन चिराणीया, मनोज मोर्य, सुणाराम वर्मा, नंदलाल मीणा, बीरबल सिंह
बरवङ, नोरतराम लोरोली, हरिराम बुनकर, राजेश ढेबाणीया,सहित कई लोग मौजूद
थे ।