मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015 का शुभारंभ

badmer newsबाड़मेर। बाड़मेर में मनरेगा,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ,मेरी मर्ज़ी सोसियल ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को कलेक्टर परिसर में मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015 का रविवार को शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच बताया की इस गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों के लिए दाने पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए मनरेगा,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ,मेरी मर्ज़ी सोसियल ग्रुप के तत्वावधान में सुबह 10 बजे कलेक्टर परिसर में मूक पक्षियों परिंडे अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। मूक पक्षियों परिंडे अभियान तहत शहर में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। दाधीच कहा की ऐसे सेवा कार्य के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।अभियान के तहत एक हज़ार परिण्डे बाड़मेर जैसलमेर जिले में लगाये जायेंगे ,
chandan singh bhati

error: Content is protected !!