राज्य सरकार ने राज्य वित्त आयोग का गठन किया है। डॉ. ज्योति किरण आयोग की अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईएएस एस.सी. देराश्री इसके पूर्णकालिक सदस्य सचिव होंगे। आयोग के अध्यक्ष को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त होगा।
राज्य वित्त आयोग पंचायतीराज और स्थानीय निकाय संस्थाओं के लिये वित्तीय प्रबंध एवं आवंटित राशि के बंटवारे के लिये सिफारिश देगा। आयोग पंचायतीराज एवं नगर निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर इसमें सुधार के लिए आवश्यक सुझाव देगा। साथ ही पंचायत व नगर निकाय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कर, ड्यूटी, राजस्व आदि के संग्रहण के लिये भी सिफारिशें देगा। जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग 1 अप्रेल से प्रारंभ होने वाली 5 वर्ष की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट 30 नवम्बर तक दे देगा। डॉ. ज्योति किरण की अर्थशास्त्र विषय पर अच्छी पकड़ है और वे इस विषय में पीएचडी हैं।