राजे ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का उद्घाटन किया

vvजयपुर वासियों में मेट्रो में सवार होने का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। मानसरोवर और चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर लोगों की सड़क तक लाइन लगी है। टिकट काउंटर पर खचाखच भीड़ रही। बस, सब अपनी मेट्रो में सवार होना चाहते थे।
हालांकि आज किसी की कोई डेस्टिनेशन नहीं है, लेकिन वे मेट्रो में सफर का एक राउंड लगाने खिंचे चले आए। सुबह 9 बजे से ही मेट्रो के लिए टकटकी लगाए जयपुरवासियों को जैसे ही 2 बजते ही इसमें सवार होने का मौका मिला, उन्होंने खचाखच भीड़ होने के बावजूद मेट्रो में अपनी जगह बना ली। इससे पहले सुबह लगभग 12 बजे मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का उद्घाटन किया। वसुंधरा ने स्‍मार्ट कार्ड खरीदा। इसके बाद सीएम मेट्रो में सवार हो गईं। उन्‍होंने मेट्रो स्‍टेशन पर तकनीकी जानकारी ली। वे इसमें सवार होकर चांदपोल मेट्रो स्टेशन तक गईं और उसके बाद सिविल लाइंस स्टेशन पर उतर गईं। वे आधा घंटे से भी ज्यादा मेट्रो में रहीं और उन्होंने इसके सफर को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि दो फेज का काम भी जल्द ही पूरा कराया जाएगा।

error: Content is protected !!