उदयपुर में 14 – 15 जुलाई को आयोजित लालन मनोरथ की तैयारियां जोरों पर हे लालन मनोरथ का निमंत्रण पत्र भव्य रूप में तैयार किया गया हे और इसीके तहत विशिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रित करने क्रम का शुभारम्भ किया गया
श्री लालन मनोरथ समिति के सह संरक्षक कन्नू भाई पारीख ने बताया की समिति के पदाधिकारियों ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी को भेंट कर प्रभु श्री नवनीत प्रियाजी मनोरथ का निमंत्रण दिया समिति के पदाधिकारियों ने राजसमन्द सांसद हरिओम सिह राठोड को भी निमंत्रण दिया , इस अवसर पर प्रभु श्री नवनीत प्रियाजी मनोरथ समिति के सहसरक्षक भुवनेश भाई शाह , अशोक बाल्दी , कृष्णदास पारीख अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद राजस्थान के अध्यक्ष राजेश भाई मेहता ,मनोरथ समिति के पदाधिकारी जयंतीलाल पारीख मौजूद थे
जयंतीलाल पारीख
अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद उदयपुर शाखा